– दो दिवसीय किसान मेला सह प्रदर्शनी में लगाये गये तीस स्टॉल – जिले के 309 किसानों के बीच 7.40 लाख रूपये प्रोत्साहन राशि का किया भुगतान कटिहार कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण आत्मा ने संयुक्त कृषि भवन परिसर में बुधवार को दो दिवसीय किसान मेला सह प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उद्घाटन जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा, जिला कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कुमार ने दीप जलाकर किया. जिलाधिकारी ने स्टॉल का बारीकी से निरीक्षण कर ड्रोन उड़ाकर ड्रोन योजना से किसानों को लाभान्वित को प्रोत्साहित किया. दो दिवसीय किसान मेला सह कृषि प्रदर्शनी कार्यक्रम में तीस प्रक्षेत्रों का स्टॉल लगाया गया. जहां फल, फूल, सब्जी, मिलेटस, जूट की चाय एवं कृषि यंत्र आकर्षण का केन्द्र रहा. इस दौरान विभिन्न प्रकार के फल एवं सब्जियों की प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. साथ ही जैविक सब्जियों के प्रोत्साहन के लिए विभिन्न सब्जियों का रंगोली बनाया गया. जिला कृषि पदाधिकारी सह परियोजना निदेशक आत्मा मिथिलेश कुमार ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी. बताया कि रबी वर्ष में मसूर प्रत्यक्षण अंतर्गत किसानों को दो हजार रूपये प्रति एकड़ की दर से अभी तक कुल 309 किसानों के बीच 367 एकड़ के लिए कुल 7.40 लाख रूपये प्रोत्साहन राशि के रूप में भुगतान किया गया. जैविक प्रोत्साहन योजना अंतर्गत 579 वर्मीपिट के विरूद्ध 314 वर्मी पिंट की स्वीकृति दी गयी है. जिसमें 86 पिट के लिए 4.30 लाख रूपये का भुगतान किया गया है. वर्तमान समय में चल रहे गरमा बीज वितरण की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि 1142.80 क्विंटल के विरूद्ध 692.70 क्विंटल बीज का वितरण किया जा चुका है. जिसमें मूंग, उड़द, मूंगफली, सूर्यमुखी मुख्य रूप ये वितरण किया गया है. किसानों को राज्य के बाहर एवं राज्य के अंदर प्रशिक्षण एवं परिभ्रण कराया गया है. जिसमें राज्य के बाहर प्राप्त लक्ष्य 640 के विरूद्ध 640, राज्य के अंदर 480 के विरूद्ध 480, जिला के अंदर प्रशिक्षण में 1456 के विरूद्ध 1456 राज्य के बाहर परिभ्रमण के लिए 5200 के विरूद्ध 4250 एवं जिला के अंदर परिभ्रमण के लिए प्राप्त लक्ष्य 480 के विरूद्ध 480 किसानों को विभिन्न संस्थानों एवं प्रगतिशील नवचार कार्य करने के लिए कृषकों के प्रक्षेत्र पर भेजकर पूरा किया गया. 16 किसान पाठशाला में मशरूम एवं बेबी कॉर्न विषय पर किसानों के बीच जानकारी देकर पाठशाला चलाया गया. सहायक निदेशक प्रक्षेत्र सह सहायक निदेशक पौधा संरक्षण सुदामा ठाकुर द्वारा भी विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी, सहायक निदेशक रसायन मिट्टी जांच प्रयोगशाला इंद्रजीत कुमार मंडल द्वारा मृदा स्वास्थ्य कोर्ड के लिए 15 हजार के लक्ष्य के विरूद्ध 14224 मृदास्वास्थ्य कार्ड वितरण की जानकारी दी. मौके पर जिला पशुपालन पदाधिकारी, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र, सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण निशांत कुमार, उपपरियोजना निदेशक आत्मा एसके झा, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी कटिहार रंजीत कुमार झा, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी बारसोई मो कौशिन अख्तर के अलावा सभी बीएओ, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक,कृषि समन्वयक, सहायक तकनीकी प्रबंधक, किसान सलाहकार एवं सैकड़ों की संख्या में विभिन्न प्रखंड के किसान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है