मनिहारी. गंगा नदी का जलस्तर में लगातार कमी आ रही है. मनिहारी के कई पंचायत अभी भी प्रभावित है. मनिहारी के बौलिया पंचायत कै लोग अभी भी परेशान है. बौलिया- दिलारपुर मुख्य सड़क पर अभी भी पानी है. घरों में भी पानी है. बौलिया मुखिया जर्जिस आलम, सरपंच तस्लीम आरिफ आदि ने मंगलवार को बताया कि बौलिया पंचायत का सभी वार्ड बाढ़ से प्रभावित हुआ है. बाढ़ सहायता जीआर राशि सभी को मिलनी चाहिए. बौलिया में 16 वार्ड है. बाढ़ में सभी की आर्थिक स्थिति खराब हो गयी है. जिला प्रशासन से जीआर राशि देने की मांग करते है. मौके पर उप मुखिया अनवर आलम, पंसस मोकिम, मुनीर उर्फ मुन्ना, रफत, असगर आलम, दीपक झा, हकीम, गुरुदेव, गुरुदत्त शर्मा, वकील, विनोद सहनी, सुबोल पंडित, अब्दुल हकीम, मधुसुदन महतो, सालेह खातून, सायरा खातून, तंजील खातून, रेशमा खातून आदि ने भी पुरे बौलिया पंचायत को बाढ़ सहायता जीआर राशि देने का मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

