14 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उप स्वास्थ्य केंद्र निर्माण में विलंब, स्वास्थ्य मंत्री से मिले मुखिया

उप स्वास्थ्य केंद्र निर्माण में विलंब, स्वास्थ्य मंत्री से मिले मुखिया

समेली प्रखंड के डूमर पंचायत में लंबे समय से लंबित उप स्वास्थ्य केंद्र व अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण में हो रही देरी का मुद्दा एक बार फिर सामने आया है.डूमर पंचायत के मुखिया मनीष ठाकुर ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के कटिहार आगमन के दौरान उनसे मुलाकात कर पंचायत की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से अवगत कराया. मुखिया मनीष ठाकुर ने मंत्री को बताया कि डूमर पंचायत में उप स्वास्थ्य केंद्र और अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण ग्रामीणों की लंबे समय से मांग है. अबतक कार्य शुरू नहीं हो सका है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, डूमर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा पहले ही संवेदक को टेंडर दिया गया था. प्रस्तावित जमीन अधिक गहरी होने के कारण संवेदक द्वारा निर्माण कार्य शुरू नहीं किया. परियोजना लंबित रह गयी. मामले को गंभीरता से लेते हुए स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने मौके पर ही नया टेंडर पारित करने का निर्देश दिया. उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को अविलंब आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर निर्माण कार्य शीघ्र शुरू करने का आदेश दिया. मंत्री ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार सरकार की प्राथमिकता है. इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. मुखिया मनीष ठाकुर ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री के आश्वासन के बाद अब डूमर पंचायत में स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण को लेकर सकारात्मक पहल हुई है. उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले दो माह के भीतर निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा. जिससे पंचायत और आसपास के ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel