12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पंजाब बाढ़ पीड़ितों की सेवा को सहायता भेजने का निर्णय

पंजाब बाढ़ पीड़ितों की सेवा को सहायता भेजने का निर्णय

पंजाब त्रासदी में संगतों की सेवा के लिए गुरुद्वारा भवानीपुर में हुई आपात बैठक,स्त्री सतसंग भी करेंगी मदद बरारी पंजाब में आयी बाढ़ त्रासदी में सेवा को लेकर ऐतिहासिक गुरुद्वारा भवानीपुर गुरुबाजार काढ़ा गोला साहिब में प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार रंजीत सिंह की अध्यक्षता में आपात बैठक शुरू की गयी. आपात बैठक में सर्वसाध संगत, स्त्री सतसंग सभा, चंग सिख सोसाईटी, सेन्ट्रल सिख वेलफेयर सोसाईटी ने बैठक में पंजाब में आई भीषण बाढ़ त्रासदी में अपनों ले बिछड़े सब कुछ गंवा चुके परिवार के लिए अरदास किया. . बैठक विस्तार से चर्चा करते हुए केन्द्र सरकार की पंजाब में बाढ़ त्रासदी पर पीएम व सीएम का मौन रहना पर घोर निंदा की गयी. आपात बैठक में पंजाब आपदा फंड में हर संभव सेवा करने का प्रस्ताव लिया गया. प्रधान रंजीत सिंह ने बताया कि आपदा की घड़ी में जहां पंजाब मानव सेवा में पीछे नहीं रहता है. पंजाब में बाढ़ की त्रासदी पर प्रबंधक कमेटी ने स्वीकृत की आपदा राशि, स्त्री सतसंग सभा ने भी आपदा के लिए राशि स्वीकृत की. सेन्ट्रल सिख वेलफेयर सोसायटी एवं यंग सिख सोसाईटी ने भी आपदा की घड़ी में पंजाब बाढ़ से त्रस्त संगतों को हर संभव सेवा भेजने के लिए बैठक में प्रस्ताव सर्व सहमति से किया गया. आपदा की बैठक सभी गुरुद्वारा साहिब प्रबंधकों, खालसा युवा दल, सर्वसाध संगतों से अपील की गयी कि अपने अपने स्तर से सेवा पंजाब त्रासदी के लिए भेजने की अपील की है. बैठक में पूर्व प्रमुख नीलम कौर, प्रेमलता कौर, मनोहर कौर, सुरजीत कौर, अमरजीत कौर, नीलम कौर, बबली कौर, डोली कौर, आरती कौर, पूर्व प्रधान अकवाल सिंह, महासचिव हरजीत सिंह सोडी, उपप्रधान अरजन सिंह, सचिव गोविंद सिंह, अमरजीत सिंह, सेवा सिंह, कोषाध्यक्ष भगत सिंह, अमरेंद्र सहगल, दीपक सिंह, परविंदर सिंह बोबी, रोहित सिंह, बिमल सिंह, बलवंत सिंह, प्रतिपाल सिंह, गुरुदयाल सिंह, मंजीत सिंह सहित सर्व साध संगत मौजूद रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel