20.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

कटिहार मेंं लोकल स्तर पर 6263 लोगों का किया गया कोरोना टेस्ट

कटिहार मेंं लोकल स्तर पर 6263 लोगों का किया गया कोरोना टेस्ट

कटिहार. जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना वायरस तेजी से पांव पसारने में लगा है. इस बीच जिला प्रशासन ने भी कोरोना जांच का दायरा बढ़ा दिया है. पिछले 10 दिन से कोरोना टेस्ट के मामले में अब काफी तेजी आ गया है. गुरुवार को जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 6263 लोगों की कोरोना जांच की गयी. इसमें शहरी क्षेत्रों में 15 जगहों पर कैंप लगाया गया था, जिसमें 2533 लोगों का कोरोना जांच की गयी है, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, अनुमंडलीय अस्पताल की ओर से कोरोना जांच कैंप का आयोजन किया गया है. ग्रामीण क्षेत्रों में गुरुवार को 3730 लोगों की कोरोना जांच की गयी है. शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 180 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. कोरोना जांच के मामले में अभी भी कटिहार जिला पूरे बिहार में नंबर वन पर चल रहा है. बिहार के किसी जिले में सर्वाधिक कोरोना टेस्ट करने वाले जिला में कटिहार शामिल है. पिछले कुछ दिनों से कटिहार जिला कोरोना टेस्ट के मामले में अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ रहा है.

जिला पदाधिकारी कंवल तनुज के दिशा निर्देश के आलोक में गुरुवार को कई वरिष्ठ अधिकारियों ने कोरोना जांच कैंप पर पहुंचकर न केवल अद्यतन स्थिति का जायजा लिया, बल्कि आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये. अधिक से अधिक लोगों की कोरोना जांच हो, इसके लिए कोरोना जांच कैंप में उपस्थित लैब टेक्नीशियन व अन्य कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिया. कोरोना जांच कैंप प्रभावी तरीके से काम करें. इसके लिए डीएम स्वयं निगरानी कर रहे है तथा नियमित रूप से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ ब्रीफिंग भी कर रहे है. इस बीच शहर के महेश्वरी एकेडमी के परिसर में चल रहे कोरोना जांच कैंप पर अपर समाहर्ता कमलेश कुमार सिंह ने पहुंचकर जायजा लिया. अपर समाहर्ता ने बताया कि अधिक से अधिक लोगों को कोरोना जांच करने के लिए निर्देशित किया गया है. उन्होंने बताया कि डीएम के दिशा निर्देश के आलोक में शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना जांच कैंप आयोजित कर लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है.-

मनिहारी. मनिहारी के पंचायतों और नगर में कैंप लगाकर रेपिड एंटीजन किट से कोरोना की जांच हो रही है. मनिहारी रेलवे स्टेशन और बौलिया समेत अन्य जगहों पर कैंप लगाकर जांच हुआ. एसडीओ रविकांत सिन्हा ने कैंप का जायजा लिए. मनिहारी नगर के कमलापुरी धर्मशाला में सात अगस्त को, बीपीएसपी उच्च विधालय में आठ अगस्त को, बलदियाबाडी मिडिल स्कूल में नौ अगस्त को, मनिहारी कॉलेज में दस अगस्त को, आजमपुरगोला स्कूल में 11 अगस्त को, समदा स्कूल में 12 अगस्त को, मिडिल स्कूल गांधीटोला में 13 अगस्त को, पुराना धर्मशाला सरस्वती शिशु शिक्षा मंदिर में 14 अगस्त को, वार्ड 15 हनुमान मंदिर परिसर में 16 अगस्त को कैंप लगेगा. एसडीओ रविकांत सिन्हा ने मनिहारी वासियों से कैंप आकर जांच कराने की अपील की. मौके पर सीओ संजीव कुमार, प्रभारी डीएस डॉ शंभु चौधरी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ इमरान, स्वास्थ्य प्रबंधक ब्रजेश रंजन ठाकुर आदि मौजूद थे.-

कदवा. कदवा में चार कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की गयी है. यानी अब तक कदवा में कुल 71 लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि की गयी है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गागंज के स्वास्थ्य प्रबंधक रवि रश्मि ने कहा कि कुल 1467 लोगों के सैंपल जांच के लिए लिये गये हैं, जिसमें 71 लोग पॉजिटिव पाये गये हैं, जबकि सैकड़ों लोगों की जांच रिपोर्ट आना बाकी है. बहरहाल, कदवा में कोरोना पॉजिटिव की संख्या में वृद्धि जारी है, जिससे स्थानीय लोगों में हड़कंप का माहौल व्याप्त है. स्थानीय स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला प्रशासन के निर्देश पर अनुमंडल पदाधिकारी पवन कुमार मंडल की निगरानी में क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें