कोढ़ा कोढ़ा नगर पंचायत क्षेत्र में लगातार हो रही बिजली समस्याओं को लेकर मुख्य पार्षद ने बिजली विभाग के एसडीओ, कोढ़ा के जेई से नगर पंचायत कार्यालय में बैठक की. बार-बार बिजली कटौती, लो वोल्टेज, ट्रांसफार्मर की क्षमता और जर्जर तारों की स्थिति को लेकर मुख्य पार्षद ने बिजली अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि बिजली की समस्या से आम जनता को काफी परेशानी हो रही है. बच्चों की पढ़ाई, व्यापार और घरेलू कामकाज पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है. मुख्य पार्षद ने अधिकारियों से मांग कि इन समस्याओं का शीघ्र समाधान का निर्देश दिया. एसडीओ और जेई ने भरोसा दिलाया कि वे जल्द ही क्षेत्रीय समस्याओं की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करेंगे. जरूरत के अनुसार ट्रांसफार्मर बदले जायेंगे तथा जर्जर तारों की मरम्मत भी की जायेगी. नगर पंचायत के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। नगरवासी मुख्य पार्षद की इस पहल की सराहना कर रहे हैं और उम्मीद जता रहे हैं कि जल्द ही बिजली समस्या से राहत मिलेगी।
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

