कुरसेला प्रखंड क्षेत्र के पूर्वी मुरादपुर पंचायत में वार्ड नौ के सदस्य पद के लिए हुए उपचुनाव के बाद शुक्रवार को मतगणना का कार्य पुरा कर लिया गया. मतगणना में सदस्य पद के अभ्यर्थी प्रमोद महतो ने 252 मत प्राप्त कर 46 मतों के अंतर से निकटतम प्रतिद्वंदी को पराजित कर निर्वाचित घोषित हुए. निकटतम प्रतिद्वंदी उमेश महतो को 206 मत प्राप्त हुआ. वार्ड तीन से चांदनी कुमारी निर्विरोध निर्वाचित घोषित की गयी. बीडीओ ने वार्ड सदस्य पद से निर्वाचित प्रतिनिधियों को निर्वाचित होने का प्रमाण पत्र प्रदान किया. बीपीआरओ शांतनु ठाकुर आदि पदाधिकारी उपस्थित थे. मतगणना को लेकर प्रखंड मुख्यालय में गहमा गहमी बनी रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

