13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बारातियों की कार पेड़ से टकरायी, दो की मौत, तीन घायल

कदवा थाना क्षेत्र के चांदपुर-सोनैली मार्ग के कुम्हड़ी स्थित एफसीआइ गोदाम के समीप सोमवार की रात्रि लगभग दो बजे के करीब बारात जा रही वाहन ने पेड़ में जोरदार टक्कर मार दी.

कदवा. कदवा थाना क्षेत्र के चांदपुर-सोनैली मार्ग के कुम्हड़ी स्थित एफसीआइ गोदाम के समीप सोमवार की रात्रि लगभग दो बजे के करीब बारात जा रही वाहन ने पेड़ में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दो बारातियों की मौत हो गयी. जबकि तीन बाराती गंभीर रूप से घायल हो गये. जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के परभेली पंचायत के वार्ड संख्या सात पीपरा गांव निवासी अरुण कुमार शर्मा पिता नेवली शर्मा का विवाह डंडखोरा थाना क्षेत्र के रायपुर पंचायत के बिजेली ग्राम निवासी बलराम शर्मा की पुत्री खुशी कुमारी से होना था. जिसके लिए बारात जा रहे थे. बारात जाने के क्रम में बीआर 38 पी 3024 नंबर की कार में सवार छह बाराती सवार थे. जिसमें कदवा थाना क्षेत्र के परभेली पंचायत के पिपरा गांव के राजकुमार शर्मा के 24 वर्षीय पुत्र रितेश शर्मा व 20 वर्षीय पुत्र गोविंद शर्मा, भुवनेश्वर शर्मा के पुत्र 26 वर्षीय पुत्र टुनटुन कुमार, भट्टू शर्मा के 16 वर्षीय पुत्र किशन कुमार, चुनाई शर्मा के पुत्र 27 वर्षीय जितेंद्र शर्मा और प्राणपुर थाना क्षेत्र के पांकी ग्राम निवासी शिकंदर शर्मा के 26 वर्षीय पुत्र नवीन शर्मा व एक चालक सवार होकर पिपरा गांव से डंडखोरा थाना क्षेत्र के रायपुर पंचायत के बिजेली गांव बाराती जा रहा थे. बाराती जाने के क्रम में कुम्हड़ी स्थित एफसीआई गोदाम के समीप वाहन अनियंत्रित होकर एक विशाल पेड़ से जा टकरायी. टक्कर इतना भयानक था कि आसपास के लोग नींद से जग गये. लोगों ने घटना की सूचना कदवा पुलिस को दी. सूचना मिलते हीं आनन-फानन में कदवा पुलिस दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए पुलिस वाहन में बैठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गागंज ले गयी. जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ सैदुर रहमान ने प्राथमिक उपचार के दौरान राजकुमार शर्मा के 24 वर्षीय पुत्र रितेश कुमार शर्मा को मृत घोषित कर दिया. सभी घायलों की गंभीर स्थित को देखते हुए कटिहार मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया. घायलों का कटिहार मेडिकल कॉलेज में भर्ती करने के बाद इलाज के दौरान भट्टू शर्मा के 16 वर्षीय पुत्र किशन शर्मा की भी मौत हो गयी. टुनटुन शर्मा की गंभीर स्थिति को देखते हुए उनके परिजनों ने अपनी सूझ बूझ के साथ पूर्णिया के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. बाकी के घायलों का इलाज मेडिकल कॉलेज कटिहार में चल रहा है. मृतक दोनों युवकों का शव पोस्टमार्टम के बाद जब गांव पहुंचा तो देखने वालों की भीड़ भारी संख्या में जुट गयी. गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. मृतक रितेश शर्मा व किशन शर्मा के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है. इस प्रकार की हृदय विदारक घटना प्राप्त होते ही जदयू जिला सचिव अंजार आलम, सिकचल साह, पूर्व प्रमुख रवि साह, नईम, कबीर आदि ने मृत के घर पर जाकर परिजनों को सांत्वना दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel