– कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में सैकड़ों विद्यार्थियों ने लिया था भाग कटिहार कटिहार इंजीनियरिंग कॉलेज में छह दिसंबर को कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया. कैंपस प्लेसमेंट बीटेक, डिप्लोमा, आईटीआई, 10वीं और इंटर पास आउट छात्रों के साथ-साथ बीटेक के अंतिम वर्ष में पढ़ रहे छात्रों ने भाग लिया. इस प्लेसमेंट कार्यक्रम में दो कंपनियों ने भाग लिया था. एक कंपनी जयपुर की आइएनसा सोलर और दूसरी हरियाणा की सात्विक ग्रीन प्राइवेट लिमिटेड की ओर से छात्रों का चयन किया गया. दोनों कंपनियां सोलर पैनल कंपनी थी. दोनों कंपनियां मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्रों और इलेक्ट्रिकल या इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर की तलाश में थी. कटिहार इंजीनियरिंग के अंतिम वर्ष के कुल 34 छात्रों का चयन आइएनए सोलर जयपुर कंपनी द्वारा किया गया. आईटीआई कॉलेज के छात्रों ने भी इस प्लेसमेंट ड्राइव में भाग लिया. प्रचार्या डॉ रंजना कुमारी, प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट विभाग ने सभी चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी. उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. इस अवसर पर डॉ जयंत कुमार, डॉ धर्मवीर कुमार समेत अन्य शिक्षक व कर्मचारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

