मनिहारी मनिहारी गंगा घाट से मोहनपुर मनसाही निवासी कुमार वैभव पिता नकुल यादव का बुलैट बाइक चोरी हो गया है. मोहनपुर निवासी कुमार वैभव ने बताया कि शुक्रवार को शव दाह संस्कार के लिए मनिहारी घाट आए थे. लक्षमी होटल के सामने बुलैट लगाकर घाट गये थे. वापस आये तो बुलैट वहां नहीं था. मनिहारी थानाध्यक्ष ने बताया कि सीसीटीवी से मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

