आबादपुर भाजपा आबादपुर मंडल कार्यसमिति सदस्यों की घोषणा सोमवार को की गयी. भाजपा आबादपुर मंडल कार्यालय में पहुंच कर पूर्व विधानसभा प्रत्याशी वरुण कुमार झा, मिहिर मुखर्जी, आबादपुर मंडल अध्यक्ष दीपक साह ने मंडल के नवमनोनीत सदस्यों को फूल माला पहनाकर उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. दीपाली चौधरी, चैताली चक्रवर्ती, नारायण पांडेय, किंकर दास, अर्जुन दास, टुली खातुन को उपाध्यक्ष तथा विक्रम पाल, कमलेश दास को महामंत्री एवं भूपति राय, दुर्गा महलदार, रीना दास, पुलिन राय, निमाई दास, टुंपा मोदक को मंत्री व प्रभात डे को कोषाध्यक्ष तथा गौतम दास को कार्यालय मंत्री मनोनीत किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

