24.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: चिकन पीस मांगना पड़ा भारी! दुकानदार ने खौलता तेल शरीर पर फेंका

Bihar News: कटिहार में चिकन पीस की मांग करना एक ग्राहक को महंगा पड़ गया. बिरयानी दुकानदार ने ग्राहक पर खौलता हुआ तेल फेंक दिया, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया है. पीड़ित की हालत नाजुक है. पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पढे़ं पूरी खबर…

Bihar News: बिहार के कटिहार जिले में मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. बारसोई के शुभम सिंह चौक स्थित एक बिरयानी दुकान पर चिकन पीस की मांग करना एक ग्राहक को इतना महंगा पड़ गया कि उसकी जान पर बन आई. पीड़ित मानिक दास (32), जो पेशे से फर्नीचर दुकानदार हैं, ने बिरयानी लेते समय चिकन का बड़ा और अच्छा पीस देने को कहा. इससे नाराज दुकानदार ने अचानक गरम तेल से भरी कढ़ाई का उबलता हुआ तेल मानिक पर फेंक दिया.

पीड़ित की हालत गंभीर

तेल गिरते ही मानिक दास की चीख निकल गई और वे वहीं जमीन पर गिर पड़े. उनके शरीर का बड़ा हिस्सा बुरी तरह जल गया. घटना के तुरंत बाद लोगों ने दुकानदार को वहां से भगा दिया. परिजन उन्हें पहले पास के नर्सिंग होम और फिर अनुमंडलीय अस्पताल ले गए. यहां से हालत गंभीर होने पर कटिहार मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. अंततः परिजन सिलीगुड़ी के एक निजी अस्पताल में उन्हें लेकर पहुंचे, जहां काफी मशक्कत के बाद आईसीयू में भर्ती किया गया. उनकी हालत अब भी नाजुक बनी हुई है.

पुलिस कार्रवाई और शिकायत

इस घटना की शिकायत पीड़ित के बेटे मानव दास ने बारसोई थाने में की है. उसने बताया कि उसके पिता ने मोबाइल से 110 रुपये UPI के जरिए भुगतान भी कर दिया था. चिकन पीस की साधारण सी मांग पर दुकानदार ने इस कदर हिंसक व्यवहार किया. थानाध्यक्ष नवल किशोर सिंह ने बताया कि FIR दर्ज कर ली गई है और आरोपी की तलाश में छापेमारी की जा रही है.

ALSO READ: Raja Raghuvanshi Case: पटना के इस थाने में गुजरी सोनम रघुवंशी की रात! आज शिलांग लेकर जाएगी पुलिस

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel