21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जमीन जोतने से मना करने पर मारपीट, घायल

थाना क्षेत्र की सुजापुर पंचायत के गिद्धाबाड़ी गांव के मुशर्रफ हुसैन सहित आधा दर्जन लोगों के साथ मारपीट कर गंभीर अवस्था में अस्पताल बरारी में उपचार के लिए लाया गया

बरारी. थाना क्षेत्र की सुजापुर पंचायत के गिद्धाबाड़ी गांव के मुशर्रफ हुसैन सहित आधा दर्जन लोगों के साथ मारपीट कर गंभीर अवस्था में अस्पताल बरारी में उपचार के लिए लाया गया. जहां उपचार के दौरान मोतिउर रहमान की गंभीर स्थिति देख सदर अस्पताल कटिहार रेफर किया. दर्जन भर लोगों पर जानलेवा हमला करने का मामला थाना पहुंचा. जबरन जमीन जोतने से मना करने पर किया जानलेवा हमला का आरोप है. मुशर्रफ हुसैन ने थाना में दिये आवेदन में बताया कि गिद्दाबाड़ी गांव आवास पर बैठकर बातचीत करते वक्त पहले से घात लगाये मोईनुद्दीन, मोईन उद्दीन, असफाक, मोइजुदीन, मोफी जुद्दीन, वाहीद, अबरार, इस्तेखार, शकुर, अनवर सहित करीब दर्जन भर लोग लाठी डंडा, हरबै हथियार के साथ जबरन मारपीट करने लगा. लाठी डंडा से मारते वक्त भतीजा व भाई मोजीबुर रहमान बचाने पहुंचा तो उसे डंडा से सिर पर वार कर बुरी तरह घायल कर जमीन पर लिटा दिया. उसी बीच भामी अफरोजा खातुन बचाने पहुंची तो उसे भी नहीं बख्शा कपड़े फाड़ मारपीट की. भाई मतीजा अब्दुल, मंजर आलम, अजमल हुसैन को बुरी तरह मारपीट कर जान से मारने को धमकी देकर चलता बना. इस बीच सभी घायल को ग्रामीण की मदद से अस्पताल पहुंचाया जहां उपचार चल रहा है. गंभीर रूप से घायल मोतिउर रहमान को हायर सेंटर रेफर किया. आवेदन मिलते हीं पुलिस कार्रवाई में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel