– उत्सवी माहौल में निशान लेकर खाटू श्याम धाम राजस्थान रवाना हुए श्याम प्रेमी कटिहार श्री श्याम मित्र मंडल कटिहार की ओर से 49वां श्री श्याम निशान महोत्सव को लेकर कमल डोकानिया के आवास पर बाबा श्याम जी की ज्योत जगायी गयी. श्री श्याम मित्र मंडल कटिहार के द्वारा लगातार अपने संस्था के स्थापना काल से ही खाटू धाम श्री श्याम मंदिर राजस्थान मे बाबा श्याम जी के श्रीचरणों मे निशान अर्पण करने का दौर जारी है. श्रीश्याम प्रेमियों की टोली बीती रात जोधपुर गुवाहाटी ट्रेन से रवाना हुई है. पंडित नीरज शर्मा एवं पंडित पवन जोशी ने पूजा पाठ कराया. भजनों की रंगारंग प्रस्तुति स्थानीय कलाकारों यथा अमित पोद्दार, कमल शर्मा एवं प्रवीण कुमार चौधरी द्वारा कर बाबा को रिझाया गया. ””चढवा दे हो बाबा श्याम निशान मारो चढवा दे””…,””ओ दर्जी सिम दे निशान मने खाटू जान्यो से, ” होलिया में उड़े रे गुलाल कि आयो महीनो फलगुनियो.. आदि भजनों के अमृत वर्षा का जमकर आनंद लेते हुए भक्तो ने खूब झूमे. चांदी के निशान लेकर नगर के प्रमुख मार्गो का भ्रमण करते हुए कटिहार स्टेशन पहुंचे. स्टेशन पर श्री श्याम बाबा के निशान को विदाई देने के लिए बड़ी संख्या मे श्याम प्रेमी उपस्थित रहे. स्टेशन परिसर जय श्री श्याम के जयकारों से गूंज उठा. यहां से श्री श्याम प्रेमी पंद्रह छत्र युक्त चांदी के निशान लेकर खाटूधाम जी गये हैं. श्री श्याम मित्र मंडल के सदस्य रहे सक्रिय पंकज तमाखुवाला ने कहा, नौ मार्च से 11 मार्च तक बाबा श्याम जी का 49 वा रंगारंग फाल्गुन निशान वार्षिक उत्सव 2025 ””सेठ म्हारो सांवरो”” स्थानीय अग्रसेन भवन मे बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जायेगा. 51 घंटे के इस कार्यक्रम मे बाहर से भजन गायकों को भी आमंत्रित किया गया है. इधर निशान रवाना करते समय श्री श्याम मित्र मंडल के अध्यक्ष अरुण परशुरामपुरिया, सचिव कमल शर्मा, गोपी तमाखुवाला, विजय परशुरामपुरिया, प्रकाश तमाखुवाला, सज्जन अग्रवाल, पंचानंद नायक, गौतम खंडेलवाल, श्याम चंद्रवंशी, सुभाष अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, पवन साह, अमित चंद्रवंशी, पियूष काबरा, वंदना शर्मा, इंदु तमाखुवाला, पूजा खंडेलवाल, कीर्ति डोकानिया, राज किशोर अग्रवाल, दीपक बिदासरिया, महेश कौशिक, सुमित मुकीम, शिव सिंघानिया, चेतन अग्रवाल, मनीष सुल्तानिया, सक्षम खंडेलवाल, शिवम डोकानिया, सुधांशु तमाखुवाला, आकाश अग्रवाल, उत्तम अग्रवाल, निशांत अग्रवाल, गोलू अग्रवाल , काजल शर्मा, रवि कुमार आदि सक्रिय रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

