20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महिला की हत्या की गुत्थी सुलझाने में पूरे दिन उलझी रही आजमनगर पुलिस

महिला की हत्या की गुत्थी सुलझाने में पूरे दिन उलझी रही आजमनगर पुलिस

– घटना के वक्त आखिर कमरे में ऐसा क्या हुआ, जिससे गोली चली – मां- पुत्र के अलावा भी कमरे में कोई तीसरा था या नहीं, इसकी पुलिस कर रही जांच – ग्रामीण उठा रहे सवाल, आखिर बेटे ने मां को गोली क्यों मारी आजमनगर थाना क्षेत्र के बघोड़ा पंचायत के पस्तिया गांव में मंगलवार की देर रात गोली लगने से 35 वर्षीय महिला ऐसी देवी पति हीरालाल विश्वास की मौत हो गयी थी. उक्त मामले की गुत्थी सुलझाने में बुधवार को पूरे दिन आजमनगर पुलिस उलझी रही. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रारंभिक पूछताछ और घटना स्थल के निरीक्षण के उपरांत मृतका के बेटे को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. चर्चा यह भी है कि अन्य कई लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. हालांकि इस घटना को लेकर लोगों में कई तरह की बातें चल रही है. मंगलवार की देर रात एफएसएल टीम भी घटना स्थल पर पहुंचकर जांच के दौरान कई साक्ष्य संग्रहित कर साथ ले गयी है. फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट से भी इस हत्या कांड के उद्भेदन की संभावना है. पोस्टमार्टम के बाद बुधवार को मृतका का शव पस्तिया गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. लोगों के बीच दबी जुबां चर्चा है कि पुलिस बारीकी से घटना क्रम की जांच करेगी तो कई दफन राज खुल सकते हैं. स्थानीय ग्रामीणों दबी जुबां से कई तरह के गुत्थियों को घटना से जोड़ रहे हैं. साथ ही घटना पर कई तरह की बातें भी पर चर्चाओं में सुनी जा रही है. लेकिन कुछ भी स्पष्ट कहने से लोगों द्वारा इनकार किया जा रहा है. बहरहाल उक्त मामला में पुलिस द्वारा बारीकी से जांच करते हुए अनुसंधान करने का विषय है. कहते हैं एसडीपीओ बारसोई डीएसपी अजय कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि ऐसी देवी गोलीकांड में पुलिस द्वारा लगातार छानबीन की जा रही है. बारीकी से हर बिंदु पर काम किया जा रहा है. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel