प्राणपुर रोशना थाना परिसर में रोशना थानाध्यक्ष की अध्यक्षता में सीओ की उपस्थिति में मिलादुन्नबी को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. थानाध्यक्ष मासूम कुमारी ने कहा, मिलादुन्नबी पर्व अमन चैन एवं भाईचारा का पर्व है. शांतिपूर्वक से मनायें. सीओ शिखा कुमारी ने कहा मिलादुन्नबी पर्व हर्षोल्लास का पर्व है. इसे शांतिपूर्ण ढंग से मनायें. सउद आलम, सरपंच असगर खान ने कहा प्रत्येक वर्ष कि भांति इस वर्ष भी पूर्व के रुट चार्ट के आधार पर शांति पूर्वक भव्य जुलूस निकाली जायेगी. राम नारायण साह, हीरालाल भगत, शेख मजिरूद्दीन, प्रहलाद शर्मा, प्रमोद कुमार सिंह, जय प्रकाश मंडल मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

