मनिहारी. मनिहारी के दिलारपुर पेची टोला आंगनबाड़ी केंद्र 50 में अन्नप्राशन दिवस मनाया गया. शिशु के छह माह पुरा होने के बाद यह मनाया जाता है. पोष्टीक आहार की जानकारी दी गयी. मां का दूध भी देना है. कुपोषण से बचाने के लिए यह जरूरी है. उपरी आहार के महत्व बताया गया. छह माह के बाद मां का दूध और उपरी आहार दोनों जरूरी है. मौके पर आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका कामिनी कुमारी, सेविका रिंकू देवी, सहायिका रूकसाना, सकीना खातून, मुन्नी खातून आदि मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

