कटिहार. निदेशक, दिव्यांगजन सशक्तिकरण निदेशालय बिहार पटना के निर्देश के आलोक में जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग अंतर्गत केंद्र एवं राज्य के द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए यूडीआइडी कार्ड का निर्माण, सम्बल योजना अंतर्गत कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण, बैट्री चालित ट्राई साईकिल से आच्छादित करने का शत प्रतिशत लक्ष्य निर्धारित किया गया है. जिला पदाधिकारी ने कहा कि कटिहार जिला के सभी वैसे योग्य दिव्यांगजन जो उक्त योजनाओं के लाभ से आच्छादित हो सके. उसके लिए दिनांक 26-12-2024 तक सप्ताह में दो दिन रोस्टर के माध्यम से सभी 231 पंचायत में कुल 231 दिवस पंचायत में भ्रमण कर लाभ पहुंचाने का निर्देश दिया है. दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग सहायक निदेशक अमरेश कुमार ने डंडखोरा प्रखंड अंतर्गत डंडखोरा, भमरैली एवं सौरिया पंचायत में आयोजित शिविर का जायजा लिया तथा शिविर में आये हुए दिव्यांग जन को लाभ पहुंचाने का कार्य किया. शिविर अंतर्गत मुख्य बिन्दुओं को शामिल किया गया है. प्रखंडवार बैट्री चालित ट्राई साइकिल लाभ के लिए 60 प्रतिशत या उससे से अधिक चलंत दिव्यांगता वाले लाभुकों को इस योजना के लाभ से आच्छादित करने का लक्ष्य है. इस कार्य के लिए सभी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारियों को चलंत दिव्यांगताओं की सूची उपलब्ध करा दी गयी है. डीएम के निर्देश पर प्रखंड में सामाजिक सुरक्षा से जुड़े कार्यरत कार्यपालक सहायक के द्वारा दिव्यांगजनों को योजनाओं से आच्छादित करने के लिए पंचायत प्रतिनिधि से समन्वय कर एक निश्चित स्थान यथा पंचायत भवन, सामुदायिक भवन एवं अन्य स्थान निर्धारित कर जिला द्वार प्रदत्त रोस्टर के अनुसार सप्ताह में दो दिनों का भ्रमण करने का निर्देश दिया गया है.
योजना का लाभ के लिए पात्रता
————————————-
—————————-
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

