बलरामपुर प्रखंड क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से मुख्य सड़कों की स्थिति दयनीय हो गयी है. बलरामपुर बाजार स्थित एसएच 98 सड़क झील में तब्दील हो गई है. इस सड़क पर लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल है. पिछले कुछ दिनों से कई ई रिक्शा, ऑटो और बाइक दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं. इन दुर्घटनाओं में कई लोग घायल हो गये हैं. साथ ही बड़े वाहनों के परिचालन में भी बढ़ा उत्पन्न हो रही है. बता दें कि इस सड़क के दोनों ओर मार्केट बना हुआ है. जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं होने से यहां हल्की सी बारिश होने पर ही सड़क झील का रूप ले लेती है. सड़क में बड़े- बड़े गड्ढे बन आये हैं. ऐसे में इस सड़क पर वाहनों का परिचालन खतरे से खाली नहीं है. सड़क के समीप ही बिजली ट्रांसफॉर्मर लगा हुआ है. वाहन चालक सड़क के गड्ढों से बचने के लिए ट्रांसफॉर्मर के काफी नजदीक से अपने वाहनों को निकालते हैं. ऐसे में किसी बड़ी दुर्घटना से भी इंकार नहीं किया जा सकता है. ऐसा नहीं है कि इसकी सूचना संबंधित विभाग को नहीं है. हालांकि कुछ सप्ताह पहले इस सड़क पर बेड मिसाली डाली गई थी. लेकिन बारिश की वजह से फिर से पुरानी वाली स्थिति बन गई है. इस सड़क पर प्रतिदिन दुर्घटनाएं घट रही है. आम लोग पिछले कई दिनों से परेशान हैं. स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि अब्दुस समद उर्फ लाडला, पंचायत समिति सदस्य दीपाली रानी मोदक, डॉ शमीम आलम, जानू कुमार, अतुल यादव, सुरेश मोदक, अब्दुल रउफ, मोहतमिम आलम, बिटटू खान आदि ने जिलाधिकारी से नाला निर्माण की मांग करते हुए कहा है कि अगर ऐसी ही स्थिति रही तो लोग सड़कों पर उतरने को बाध्य होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

