बरारी नव पदस्थापित डीएम आशुतोष कुमार द्विवेदी प्रखंड सह अंचल कार्यालय, अंचल डाटा सेंटर, मनरेगा, आपूर्ति, कृषि, बाल विकास सहित नगर पंचायत कार्यालय का निरीक्षण कर समस्या के निदान का सख्त निर्देश दिया. सड़क किनारे दलाल चौक व बरारी नगर पंचायत आदि में रह रहे विस्थापित परिवार ने मिलकर डीएम से अतिक्रमण बुलडोजर नहीं चलाने एवं बसोवास की जमीन देने की गुहार लगायी. डीएम समस्या सुन सीओ से सभी भूमिहीन को सूचिबद्ध करने का निर्देश दिया. डीएम ने स्पष्ट कहा कि जिनकी जमीन है और वह अवैध रूप से सरकारी जमीन का अतिक्रमण किये हुए है. उनसे सख्ती से निपटा जायेगा. भूमि माफिया या अवैध खनन को लेकर डीएम ने स्पष्ट तौर पर कहा कि कड़ी कार्रवाई की जायेगी. अधिकारी को निर्देश दिया कि सरकार की योजनाओं को निचले स्तर तक पहुंचाना है. आमजनों का कार्य का निष्पादन कर्तव्य परायणता के साथ पूरा करें. एडीएम डॉ विनोद कुमार, डीडीसी अमित कुमार, सीएस डॉ जीएन सिंह, जिला पार्षद गुणसागर पासवान, बीडीओ धर्मेन्द्र कुमार, सीओ मनीष कुमार, बीपीआरओ राजकुमार सिंह, नगर पंचायत कार्यपालक दण्डाधिकारी शिवांशु शिवेष सहित अधिकारी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

