12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आंगन में अमरुद पेड़ से फंदा से लटका मिला युवक

आंगन में अमरुद पेड़ से फंदा से लटका मिला युवक

कुरसेला थाना क्षेत्र के बसुहार मजदिया गांव में सोमवार की सुबह युवक ने आंगन में अमरुद के पेड़ से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना से परिवार में कोहराम मच गया. आसपास के लोग युवक की मौत की खबर सुनकर उसके घर पहुंचा. आनन फानन में युवक को पेड़ से नीचे उतार कर उपचार के लिए पीएचसी कुरसेला लाया गया. पीएचसी में चिकित्सक ने जांच उपचार में युवक को मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि पेड़ में फंदे से लटके युवक की घर में मौत हो चुकी थी. युवक की मौत से पत्नी रुचि देवी सहित अन्य परिजनों के क्रदन रुदन से पीएचसी का माहोल गमगीन हो उठा. मृत युवक सुमित उर्फ अभिषेक कुमार (30) पिता विनोद जायसवाल थाना क्षेत्र के बसुहार मजदिया गांव का निवासी था. थाना पुलिस ने पीएचसी कुरसेला पहुंच कर आवश्यक पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम में कटिहार भेज दिया. जानकारी में बताया गया कि पारिवारिक कलह में युवक ने आवेश में आकर आत्महत्या कर ली. युवक के पत्नी को दो दिन पूर्व प्रसव हुआ था. प्रसव में नवजात की मौत हो गयी थी. नवजात की मौत से युवक और उसकी पत्नी सहित परिवार के लोग अवसाद में थे. परिवार में ग़म के इन हालातों के बीच दुकान में पिता द्वारा ताला लगाने को कलह हुआ था. परिवार में विवाद के उत्पन्न हालातों में युवक ने आंगन के अमरुद पेड़ में गले मे फंदा डाल कर आत्महत्या कर लिया. युवक की पत्नी के द्वारा बताया गया कि प्रतिदिन उनका पति गांव के काली स्थान के तरफ मॉर्निंग वाक में निकला करता था. सुबह उनका पति मॉर्निंग वाक का बात कह कर कमरे से बाहर निकला था. सुबह पति के पेड़ में फंदा से लटका मिला. माता पिता का वह युवक इकलौता पुत्र था. जानकारी में बताया गया कि युवक ने अंतरजार्तीय प्रेम विवाह किया था. पुलिस घटना के अहम बिन्दुओं पर गहन पड़ताल कर रही है. मृत युवक का शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम बाद परिजनों को सौंप दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel