ग्रामीणों की तत्परता से बड़ी दुर्घटना टली कोढ़ा प्रखंड के कोलासी गांव में शनिवार की रात उस समय अफरा-तफरी मच गयी. जब छोटू ऋषि के घर के आंगन में रखे पुआल के बड़े ढेर में अचानक आग लग गयी. आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. लेकिन देखते ही देखते पुआल से उठता घना धुआं पूरे मोहल्ले में फैल गया.आंगन से तेज धुआं और लपटें उठती देख आसपास के ग्रामीणों ने शोर मचाना शुरू किया. आवाज सुनते ही मोहल्ले व अगल-बगल के लोग बाल्टियों में पानी लेकर घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े. ग्रामीणों ने बिना समय गंवाए एकजुट होकर आग बुझाने का प्रयास शुरू किया.करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीण आग पर काबू पाने में सफल रहे. गांव का यह इलाका घनी आबादी वाला है. यहां सैकड़ों की संख्या में महादलित परिवारों के घर स्थित हैं. यदि आग ने विकराल रूप ले लिया होता, तो बड़ी जनहानि और व्यापक क्षति की संभावना थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

