कदवा प्रखंड के जाजा पंचायत की वार्ड संख्या 10 स्थित कबैया बिसनपुर गांव निवासी तंजील आलम के घर में आग लगने से लगभग एक दर्जन मवेशी के साथ जेवर व लाखों की राशि जलकर राख हो गया. देर रात्रि लगभग 10 बजे अचानक घर में आग लग गयी. आग लगने से एक गुहाल घर व एक आवासीय घर सहित लगभग एक दर्जन मवेशी व घर में रखे जेवर व रुपया सहित सारा सामान जलकर राख हो गया. घटना को लेकर पूर्व सरपंच तोहित आलम, वसीम आलम, गुलाम, नासिर, मंजूर आलम आदि ने कहा की घटना शुक्रवार की रात्रि करीब 10 बजे की है. अचानक घर में आग लग गया. आग लगने के बाद जब हो हल्ला होने लगा तो हमलोग अपनी जान को जोखिम में डालकर मोटर व चापाकल के माध्यम से आग को बुझाने का प्रयास किया. जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक घर सहित घर में रखे राशि, जेवर तथा लगभग एक दर्जन मवेशी जलकर राख हो गया. घटना को लेकर लोगों ने दुख व्यक्त करते हुए प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने का मांग किया है. अंचल पदाधिकारी मयंक आशुतोष आनंद ने बताया कि राजस्व पदाधिकारी सुमित सुमन तथा राजस्व कर्मचारी मनीष कुमार घटना स्थल पर पहुंचकर वस्तु स्थिति का जायजा लिया. पीड़ित परिवार को प्लास्टिक तथा डिग्निटी किट मुहैया कराया गया है. रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

