ePaper

मुफ्त बिजली योजना के तहत 9 दिवसीय आवासीय सोलर उद्यमिता प्रशिक्षण का शुभारंभ

17 Jan, 2026 8:38 pm
विज्ञापन
मुफ्त बिजली योजना के तहत 9 दिवसीय आवासीय सोलर उद्यमिता प्रशिक्षण का शुभारंभ

मुफ्त बिजली योजना के तहत 9 दिवसीय आवासीय सोलर उद्यमिता प्रशिक्षण का शुभारंभ

विज्ञापन

– सरकारी योजनाओं व वित्तीय सहायता के संबंध में किया गया जागरूक कटिहार केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत सोलर उद्यमिता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से कटिहार इंजीनियरिंग कॉलेज में 9 दिवसीय आवासीय सोलर उद्यमिता कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का शनिवार से विधिवत शुभारंभ किया गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम आज से प्रारंभ होकर 25 जनवरी तक संचालित होगा. कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में कॉलेज की प्राचार्या डॉ रंजना कुमारी, डॉ सोनाली शीतल महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र, डॉ अनिल कुमार गुप्ता कार्यशाला समन्वयक, डॉ राशिद मुस्तफा, प्रो संजय प्रसाद, प्रो राहुल कुमार सहित राष्ट्रीय उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय विकास संस्थान से सुमन कुमार, तथा बिहार के विभिन्न क्षेत्रों से आए प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे. यह प्रशिक्षण कार्यक्रम राष्ट्रीय उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय विकास संस्थान द्वारा आयोजित किया जा रहा है. जो कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन कार्यरत है. कार्यक्रम का संचालन नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय, भारत सरकार के संरक्षण में किया जा रहा है. इस अवसर पर डॉ अनिल कुमार गुप्ता एवं सुमन कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि प्रशिक्षण का मुख्य विषय नए उद्यमियों एवं विक्रेताओं के लिए सोलर उद्यमिता है. इस प्रशिक्षण का उद्देश्य युवाओं, स्वरोजगार के इच्छुक व्यक्तियों एवं संभावित उद्यमियों को सौर ऊर्जा क्षेत्र में व्यावसायिक अवसरों, तकनीकी जानकारी, सरकारी योजनाओं तथा वित्तीय सहायता के संबंध में जागरूक करना है. प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को सोलर रूफटॉप सिस्टम, परियोजना प्रबंधन, विपणन रणनीतियां, सरकारी सब्सिडी, बैंकिंग एवं वित्तीय प्रक्रियाएं, तथा उद्यम स्थापना से संबंधित व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया जाना है. 9 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम से जिले एवं राज्य में हरित ऊर्जा को बढ़ावा मिलने, स्थानीय स्तर पर रोजगार एवं स्वरोजगार के नए अवसरों के सृजन तथा सोलर उद्यमिता के समग्र विकास की प्रबल संभावना व्यक्त की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
RAJKISHOR K

लेखक के बारे में

By RAJKISHOR K

RAJKISHOR K is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें