कटिहार : नगर थाना क्षेत्र के मार्केटिंग यार्ड में मंगलवार दोपहर को खेल रहे बच्चे को एक ट्रक ने कुचल दिया. इससे पंद्रह वर्षीय बालक गंभीर रूप से घायल हो गया. मामले को लेकर स्थानीय लोगों व बालक के परिजनों ने घटनास्थल से फरार हो रहे ट्रक को रोक उसमें तोड़ फोड़ की. स्थानीय लोगों व ट्रक मालिक के हस्तक्षेप से बालक के इलाज मद में सहयोग करने के आश्वासन पर लोग शांत हुए. घटना के बाबत नगर थाना पुलिस को भी किसी प्रकार की सूचना तक प्राप्त नहीं हुई. वहीं बच्चे को पहले सदर अस्पताल इसके बाद उच्च स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया है.
Advertisement
ट्रक ने बालक को कुचला हालत गंभीर, भरती
कटिहार : नगर थाना क्षेत्र के मार्केटिंग यार्ड में मंगलवार दोपहर को खेल रहे बच्चे को एक ट्रक ने कुचल दिया. इससे पंद्रह वर्षीय बालक गंभीर रूप से घायल हो गया. मामले को लेकर स्थानीय लोगों व बालक के परिजनों ने घटनास्थल से फरार हो रहे ट्रक को रोक उसमें तोड़ फोड़ की. स्थानीय लोगों […]
प्राप्त जानकारी के अनुसार छोटू कुमार पोद्दार पिता कपिल देव पोद्दार मार्केटिंग यार्ड के ग्राउंड में किक्रेट खेल रहा था. इसी क्रम में बॉल पकड़ने गया, जिस क्रम में एक ट्रक एनएल 01 एल 7864 ने उसे कुचल दिया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना को देख चालक ट्रक को लेकर मार्केटिंग यार्ड से निकलने में सफल रहा. उधर मार्केटिंग यार्ड से निकलते ही ट्रक को स्थानीय लोगो ने घेर लिया. इस बात को देख चालक ट्रक को छोड़ फरार होने में सफल रहा. इधर घटना की जानकारी मिलते ही घायल छोटू के परिजन व अन्य स्थानीय लोगों ने आक्रोशित होकर ट्रक में तोड़ फोड़ की. ट्रक मालिक के हस्तक्षेप व गंभीर रूप से घायल बालक की संपूर्ण इलाज के आश्वासन की बात पर लोगों का गुस्सा थमा. इस बीच स्थानीय लोगों ने घायल बालक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया था. घटना को देख सदर अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ आर एन पंडित ने घायल बालक को उच्च स्वास्थ्य सेंटर रेफर कर दिया. वहीं परिजनों ने घायल बालक को उच्च स्वास्थ्य सेंटर इलाज कराने गये. इधर नगर थाना पुलिस ने बताया कि घटना की शिकायत नहीं दी गयी है. फिलहाल घटना को लेकर किसी प्रकार का आवेदन नगर थाना पुलिस को नहीं दिया गया है साथ ही उसका इलाज कहां हो रहा है यह भी बात सामने नहीं आ पा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement