कटिहार: कदवा थाना क्षेत्र के कुम्हड़ी चौक पर दो ऑटो की भिड़ंत में एक यात्री की मौत व आधा दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये. जिसे इलाज के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र व कटिहार सदर अस्पताल में भरती कराया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार हसनगंज थाना क्षेत्र का कालसर निवासी मुकेश कुमार 20 वर्ष सनोली हाट में सूप बेचने जा रहा था. उसी क्रम में पूर्णिया सनौली पथ कुम्हड़ी के समीप सामने से आती ऑटो से सीधी टक्कर हो गयी. जिसमें अमित सहित आधा दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये.
स्थानीय लोगों के मदद से सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गागंज में भरती कराया गया. चिकित्सक ने घायल की गंभीर स्थिति का देख सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जहां इलाज के क्रम में युवक ने दम तोड़ दिया. घटना बाबत स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जूट गयी है. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मां मीरा देवी सहित अन्य परिजन सदर अस्पताल पर पहुंचे. अस्पताल में अपने पुत्र को मृत देखकर मां की अश्रुधारा थम ही नही रही थी. वह बार बार बेसुध हुए जा रही थी. वहीं घटना को लेकर कालसर में मानों मातमी सन्नाटा पसर गया हो.