कटिहार : विश्व हिंदू परिषद के अंतराष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ प्रवीण भाई तोगड़िया मंगलवार को हिन्दू समाज को एकजुट करने के लिए हुंकार भरेंगे. यूंं तो डॉ तोगड़िया शहर के डहेरिया स्थित श्रम कल्याण केंद्र मैदान में आयोजित धर्म रक्षा निधि समारोह को सम्बोधित करने आ रहे है. पर, उनके आगमन को कई मायनों में महत्वपूर्ण माना जा रहा है. जिला प्रशासन ने डॉ तोगड़िया के आगमन को देखते हुए सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किया है.
जिला पदाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के द्वारा संयुक्त आदेश जारी किया गया है. इसमें दंडाधिकारी के साथ चप्पे-चप्पे पुलिस बल की तैनाती की गयी है. इस बीच डॉ तोगड़िया के आगमन को लेकर उनके स्वागत की जोरदार तैयारी की गयी है. सोमवार को आयोजकों ने बैठक कर तयारी की समीक्षा भी की. विधान पार्षद अशोक अग्रवाल, विहिप के जिला अध्यक्ष राम सागर प्रसाद, कार्यक्रम संयोजक प्रकाश माहेश्वरी, कुंदन पोद्दार, शिवशंकर सरकार,
बबन झा आदि ने आयोजन स्थल का जायजा लिया. इन लोगों ने बताया कि हिन्दू सम्राट डॉ तोगड़िया का भव्य स्वागत किया जायेगा. पुष्पवर्षा के साथ-साथ आदिवासी नृत्य व छात्र छात्राओ के द्वारा भी स्वागत किया जायेगा. समीक्षा के दौरान दायित्व का बंटवारा किया गया है. यह भी निर्णय लिया गया कि बजरंग दल सुरक्षा का कमान संभालेंगे. आयोजन में गौरव, रोहन, दीपक, अनीश, चन्दन, सोनू, रितेश, विशाल आदि मौजूद थे.