33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कतार में लगने से मिलेगी मुक्ति

खुशखबरी. जल्द लगायी जायेगी टिकट वेंडिंग मशीन : डीआरएम ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन से आप स्वत: अपने गंतव्य स्थान का टिकट कटा सकते हैं. इसमें कतारबद्ध होने या अन्य कोई कठिनाई नहीं होगी. साथ ही मशीन में टिकट राशि देय जितनी होगी, उतनी ही राशि ली जायेगी. शेष राशि मशीन के मार्फत वापस मिल जायेगी. […]

खुशखबरी. जल्द लगायी जायेगी टिकट वेंडिंग मशीन : डीआरएम

ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन से आप स्वत: अपने गंतव्य स्थान का टिकट कटा सकते हैं. इसमें कतारबद्ध होने या अन्य कोई कठिनाई नहीं होगी. साथ ही मशीन में टिकट राशि देय जितनी होगी, उतनी ही राशि ली जायेगी. शेष राशि मशीन के मार्फत वापस मिल जायेगी.
कटिहार : इस प्रकार आप बैंक में राशि निकालने के लिए एटीएम मशीन पर जाकर एटीएम मशीन के द्वारा राशि की निकासी करते हैं. ठीक उसी प्रकार अब रेलवे स्टेशनों पर आटोमेटिक टिकट वेंडिग मशीन लगायी जायेगी, ताकि रेल यात्रियों को सुविधा मिल सकेगी. उन्हें टिकट लेने के लिए कतार में लगने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. ये जानकारी डीआरएम उमाशंकर प्रसाद ने दी. उन्होंने बताया कि तकरीबन दो माह में कटिहार रेलवे स्टेशन पर ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन लग जायेगी. इसमें आप आसानी से टिकट ले सकते है.
मशीन के बटन दबाने के पश्चात टिकट के गंतब्य स्थान व उसकी राशि दर्शायी रहेगी. मशीन में राशि डालकर आप अपना टिकट आसानी से निकाल सकते है. चंद सेकेंड में टिकट आपके हाथ में होगा. इससे आपकी ट्रेन छूटने का भी खतरा नहीं होगा. डीआरएम श्री यादव ने बताया कि यह कटिहार रेल मंडल के कई प्रमुख स्टेशनों पर वेंडिंग मशीन लगायी जायेगी. फिलहाल कटिहार रेलवे स्टेशन पर दस से अधिक मशीन लगाने का प्रस्ताव भेजा गया है.
कहते हैं डीआरएम
डीआरएम ने कहा कि विदेशों व अपने देश में भी कई प्रमुख स्टेशनों पर ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन लगायी गयी है. इसमें आप स्वत: अपने गंतव्य स्थान का टिकट कटा सकते हैं. इसमें कतारबद्ध होने या अन्य कोई कठिनाई नहीं होगी. साथ ही मशीन में टिकट राशि देय जितनी होगी, उतनी ही राशि ली जायेगी. शेष राशि मशीन के मार्फत वापस मिल जायेगी. इसमें किसी भी रेलकर्मी या बुकिंग क्लर्क की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. इससे रेल में उक्त पद पर तैनात रेल कर्मी से अन्य काम लिया जा सकेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें