डंडखोरा रायपुर पंचायत अन्तर्गत पररिया गांव में 72 घंटे तक चलने वाले हरिनाम संकीर्तन सोमवार को दूसरे दिन भी जारी रहा. यह हरिनाम संकीर्तन बुधवार दोपहर तक जारी रहेगा. यज्ञस्थल पर विभिन्न देवी देवताओं की प्रतिमाओं तथा हवन कुंड में अग्नि प्रज्वलित करने के साथ हीं रामधुन संकीर्तन शुरू हो गया. प्रखंड के जबरा, पांकी, लक्ष्मीपुर, गोरफर, मंझेली की कीर्तन मंडली भाग ले रही है. रामधुन और पूजन-हवन के लिए आचार्य इंद्रानंद ठाकुर, शंकर ठाकुर व बिलास ठाकुर ने विधि विधान इसकी शुरुआत की. जजमान ओमप्रकाश वर्मा व पुष्पा देवी के अगुवाई में आयोजित हरिनाम संकीर्तन को सफल बनाने में पररिया के निवासियों का सहयोग मिल रहा है. पंडित के उच्चारण किये गये वेदमंत्रों से पररिया के साथ साथ अगल-बगल के गांवों का वातावरण भी भक्तिमय होने लगा है. कीर्तन मंडली अपने प्रदर्शन से लोगों को कीर्तन स्थल तक खीच लाती है. कीर्तन मंडली के अलावा आचार्य इंद्रानंद ठाकुर, शंकर ठाकुर, बिलाश ठाकुर, ओमप्रकाश वर्मा, पुष्पा देवी, पुण्यानंद वर्मा, रंजन भारती, शिपा देवी चितरंजन भारती, प्रियंका कुमारी, दिलरंजन भारती, कोमल कुमारी सहित स्थानीय ग्रामीण जुटे हुए है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है