उम्मीद 2016: जिले वासियों को नये वर्ष में बढ़े अपराध से मिलेगी मुक्ति प्रतिनिधि, कटिहार वर्ष 2016 का आगाज हो गया है. नये वर्ष में नई उम्मीदों के साथ लोग आगे बढ़ने के बारे में सोच रहे हैं. बीते वर्ष कुछ घटनाएं हुई जिससे लोगों में दहशत कर गयी. इन सभी को दरकिनार करते हुए लोगों ने नये साल में कदम रखते ही लोगों को बधाई देने व उनके जिंदगी में आगे बढ़ते रहने की बधाई देने का सिलसिला जारी रहा. वहीं कुछ लोगों के मन में यह भी शंका बनी हुई थी कि अब जिले में अपराध कमी होगी अथवा नहीं. नये वर्ष में आमलोगों के साथ ही पुलिस, प्रशासन के सामने कई चुनौतियां हैं. खासकर अपराध को कम करने की चुनौती होगी. दरअसल पिछले वर्ष अपराध की बढ़ी घटनाओं से आमलोग व व्यवसायी वर्ग परेशान रहे. पूरे वर्ष पुलिस की किरकिरी होती रही. दिन दहाड़े लूट की घटना से व्यवसायी वर्ग रहे परेशान——————————-हाल के कुछ दिन पूर्व शहर में दिन-दहाड़े लूटपाट कई घटनाएं शहर में घटित हुई है. इन घटनाओं से पुलिस की साख पर बट्टा लगा है. इस साख को बचाने के लिए पुलिस को इस वर्ष नये सिरे से कार्य करना होगा. आमलोगों में सुरक्षा की भावना जगानी होगी. वाहन चेकिंग अभियान करना होगा तेज —————————–जिले में सुरक्षा व्यवस्था को दुरूस्त करने को लेकर जिले में वाहन चेकिंग अभियान अनवरत चलाते रहना चाहिए. वाहन चालक के डिग्गी सहित उसकी तलाशी. मुख्य चौक चौराहों पर तैनात पुलिस बल महज खानापूर्ति में दिखती है आवश्यक है इन पुलिस कर्मियों के द्वारा सख्ती से ड्यूटी करने, पुलिस गश्ती जीप में भी बैठे अधिकारी व पुलिस बल को भी चुस्ती से गश्ती करने की आवश्यकता है. हालांकि कटिहार में पुलिसिया गतिविधि तेज रहती है लेकिन महज उनके द्वारा खानापूर्ति ही होती है जिस कारण जिले में अपराध का ग्राफ बढ़ा है. वांछित व कुख्यात के जमानत पर छूटने पर पुलिस को रखनी होगी नजर——————————-पुलिस जिन अपराधियों को गिरफ्तार कर उन्हें न्यायालय के सुपुर्द कर देते हैं. जहां जघन्य कांड के आरोपी को भी जमानत मिल जाती है. वैसे अपराधियों पर पुलिस की पैनी नजर हो. वह अपराधी क्या करता है उन पर सही निगरानी रखी जाये. क्योंकि इन दिनों जिले में जितने भी अपराधियों ने अपराध की घटना को अंजाम दिये है. सभी के ऊपर कई आपराधिक मामले पूर्व से ही दर्ज थे. 2016 में पुलिस व पब्लिक के बीच बनी खाई पाटने की आवश्यकता——————————-वर्ष 2015 का अंतिम चार महीना काफी खराब रहा. इन दिनों जिले में अपराध का ग्राफ भी काफी बढ़ गया है. पुलिस इन पर अंकुश लगाने में विफल साबित हो रही है. जिले में पुलिस की काफी किरकिरी हुई. कटिहार से लेकर पटना तक कटिहार पुलिस की फजीहत हुई. कई आंदोलन भी पुलिस के विरुद्ध हुए. आरोप -प्रत्यारोप का भी एक दौर चला. जिसमें पुलिस पर कई आरोप भी लगे. 2016 में आवश्यकता है, पुलिस जिले में बेहतर प्रदर्शन करे. एसपी डॉ सिद्धार्थ मोहन जैन के पदस्थापन के पश्चात यह पुलिस व पब्लिक के बीच रिश्ते में काफी दूरी आ गयी है. आवश्यक है, उन दूरियों को बेहतर रिश्ते में बदले. तभी जिले में अपराध कम होगा.
BREAKING NEWS
उम्मीद 2016: जिले वासियों को नये वर्ष में बढ़े अपराध से मिलेगी मुक्ति
उम्मीद 2016: जिले वासियों को नये वर्ष में बढ़े अपराध से मिलेगी मुक्ति प्रतिनिधि, कटिहार वर्ष 2016 का आगाज हो गया है. नये वर्ष में नई उम्मीदों के साथ लोग आगे बढ़ने के बारे में सोच रहे हैं. बीते वर्ष कुछ घटनाएं हुई जिससे लोगों में दहशत कर गयी. इन सभी को दरकिनार करते हुए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement