36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरबीएचएम जूट मिल प्रबंधक ने मारपीट, गबन करने का दर्ज कराया मामला, पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार

आरबीएचएम जूट मिल प्रबंधक ने मारपीट, गबन करने का दर्ज कराया मामला, पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार प्रतिनिधि, कटिहार शहर में अवस्थित आरबीएचएम जूट मिल में बकाया पीएफ राशि व मानदेय राशि का भुगतान नहीं करने पर गुरुवार की रात आक्रोशित मजदूरों ने मिल प्रबंधक को पीट कर घायल कर दिया था और उनके […]

आरबीएचएम जूट मिल प्रबंधक ने मारपीट, गबन करने का दर्ज कराया मामला, पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार प्रतिनिधि, कटिहार शहर में अवस्थित आरबीएचएम जूट मिल में बकाया पीएफ राशि व मानदेय राशि का भुगतान नहीं करने पर गुरुवार की रात आक्रोशित मजदूरों ने मिल प्रबंधक को पीट कर घायल कर दिया था और उनके कार्यालय में तोड़ फोड़ की थी. घटना बाबत घायल सीइओ जेपी सिंह के बयान पर नगर थाना में मिल संचालक राहुल इंटरप्राइजेज के विरुद्ध राशि गबन का प्राथमिकी दर्ज कराते हुए मिल मजदूर को उकसा कर जान लेवा हमला कराने को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटना बाबत नगर थाना पुलिस ने दो नामजद में एक को गिरफ्तार कर लिया तथा दूसरे की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी अभियान चला रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार आरबीएचएम जूट मिल में महीनों से काम कर रहे कामगार को उसका चार माह का पीएफ तकरीबन 52 लाख रुपये व एक महीने का मानदेय नहीं मिलने के कारण 31 दिसंबर की रात मजदूर आक्रोशित हो गये और प्रबंधन के बीच उनका विवाद हो गया. मिल मजदूरों ने एमजीएम के सीईओ जे पी सिंह को पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया व उनके कार्यालय में तोड़ फोड़ की. घटना की जानकारी मिलते ही नगर थानाध्यक्ष केएन सिंह पुलिस दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे व आक्रोशित मजदूरों को समझा बुझाकर बंधक व घायल सीईओ जेपी सिंह को छुड़ाया. इस दौरान जेपी सिंह के बयान पर नगर थाना पुलिस ने राहुल इंटरप्राइजेज के तुषार चंद्र दास को गिरफ्तार कर लिया. एक अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. संचालक ने किया मजदूरों को भड़काने का काम, एक करोड़ की राशि गबन की आशंका——————————-एमजीएम प्रबंधन ने आरबीएच जूट मिल का संचालन का काम राहुल इंटरप्राइजेज को सौंपा है. मजदूर नित्य अपने काम कर रहे है लेकिन उनका चार माह में तकरीबन 52 लाख रुपया पीएफ का ओर बीते एक माह का वेतन मजदूरों को नहीं मिला है. जिस कारण मजदूरों ने प्रबंधन पर ही हमला बोल दिया. लेकिन वास्तविकता यह थी कि संचालक राहुल इंटर प्राइजेज के तुषार चंद्र दास व मैनेजर ने मजदूरों की राशि का गबन कर प्रबंधन के विरुद्ध मजदूरों को भड़का दिया. घटना बाबत एमजीएम प्रबंधन के सीओ के आवेदन पर कटिहार नगर थाना में राहुल इंटरप्राइजेज के मैनेजर व एक अन्य अधिकारी के विरुद्ध नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है. घटना को लेकर नगर थाना पुलिस ने तुषार चंद्र दास को गिरफ्तार कर मामले की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें