असगर की मौत पर पसरा मातमी सन्नाटा, अपने पीछे छोड़ गया चार पुत्री फोटो संख्या-4 कैप्सन-घर के बाहर पसरा सन्नाटा. प्रतिनिधि, कटिहार नववर्ष के आगमन को लेकर एक ओर जहां बधाइयों का तांता लगा हुआ था, वहीं दूसरी ओर पिकनिक मनाने जा रहे असगर सड़क हादसे का शिकार हो गया और घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. नववर्ष को लेकर जहां लोग एक दूसरे को बधाई देकर मिठाई खिला रहे थे. कुछ अपने परिवार के साथ पिकनिक मनाने को कटिहार से बाहर गये थे तो कुछ घर में ही पिकनिक मना रहे थे. मृतक असगर के घर की भी कुछ स्थिति ऐसी ही थी. असगर पिकनिक मनाने साहेबगंज जा रहा था. और अपने घर में बच्चों व पत्नी को खान पान का सारा समान खरीद कर नववर्ष के उपलक्ष्य में लाकर दे दिया था. उसके बच्चे भी सुबह उठकर अपने माता पिता को नववर्ष को लेकर बधाई दी. उसके पश्चात असगर अपने पिकनिक की तैयारी में जुट गया. कुल छह लोग इसके टीम में तैयार हुआ और एक ऑटो रिजर्व कर वह सभी मनिहारी के लिए निकल गये. जहां ऑटो की टक्कर में असगर की मौत हो गयी थी. असगर की मौत की नहीं थी जानकारी—————————कटिहार-मनिहारी मुख्य मार्ग पर मनिहारी थाना क्षेत्र के अनुमंडलीय अस्पताल के समीप दो ऑटो की टक्कर में असगर की मौत हो गयी थी. लेकिन उसके घरवालों को इसकी जरा सी भनक नहीं थी. असगर की मौत के घंटो बाद उसके परिजनों को उसके मौत की सूचना प्राप्त हुई थी. असगर के घरवाले भी नववर्ष की तैयारी में थे. असगर के सभी बेटियां भी नववर्ष को लेकर काफी खुश थी. आज उन्हें घर में कुछ अच्छा खाने पीने का और पहनने को मिला था. इसलिए पूरे परिवार में जश्न जैसा माहौल था. लेकिन ज्योंहि असगर की मौत की सूचना उसकी पत्नी नूरजहां व घर व मुहल्ले के लोगों को मिली यह जश्न मातम में तब्दील हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही पूरे मुहल्ले में मातमी सन्नाटा पसर गया. मृतक के घर में तो मानो कहर ही बरप गया. पत्नी नूरजहां सहित घर के सभी बच्चे सिर्फ मां को देखकर रोये जा रही थी. उनके आंसू थम ही नहीं रहे थे. उस परिवार की स्थिति को देख आसपास के लोगों के जुबान से बस एक ही शब्द फुट रहा था यह क्या हो गया. अब चारों बेटियां का क्या होगा. अपने पीछे चार पुत्री को छोड़ गया मृतक—————————–मृतक असगर जो पेशे से पेंटर था और वह सही तरीके से अपने परिवार का भरण पोषण कर लेता था. असगर को चार पुत्री है, सभी की पढ़ाई से लेकर हर ख्वाहिश को असगर पूरा करने का प्रयास करता था. इसलिए पुरा परिवार भी काफी खुश रहता था. सड़क हादसा में असगर की मौत से यह पूरा परिवार एक तरह से सड़क पर आ गया. चार पुत्री का भार, सहित अपने माता व एक विकलांग पिता जिसकी जिम्मेवारी भी असगर पर ही थी वह वर्षो से लकवाग्रस्त अवस्था में घर पर है तथा पत्नी का भार भी असगर के कंधो पर था अब इस परिवार का क्या होगा. असगर की पत्नी किस प्रकार अपने चार पुत्रियों का पालन पोषण करेगी यह एक सवाल खड़ा हो गया है.
BREAKING NEWS
असगर की मौत पर पसरा मातमी सन्नाटा, अपने पीछे छोड़ गया चार पुत्री
असगर की मौत पर पसरा मातमी सन्नाटा, अपने पीछे छोड़ गया चार पुत्री फोटो संख्या-4 कैप्सन-घर के बाहर पसरा सन्नाटा. प्रतिनिधि, कटिहार नववर्ष के आगमन को लेकर एक ओर जहां बधाइयों का तांता लगा हुआ था, वहीं दूसरी ओर पिकनिक मनाने जा रहे असगर सड़क हादसे का शिकार हो गया और घटना स्थल पर ही […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement