33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वच्छता अभियान एवं नशामुक्ति को लेकर निकाला जुलूस

फोटो नं. 35 कैप्सन जूलूस में शामिल विद्यालय के शिक्षक व छात्र प्रतिनिधि, फलकाप्रखंड के बासमती हरि मंडल उच्च विद्यालय व आदर्श मध्य विद्यालय, कन्या उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय पोठिया के छात्र-छात्राओं, प्रतिनिधियों एवं समाजसेवियों ने स्वच्छता अभियान एवं नशामुक्ति को लेकर जुलूस निकाला. इसमें स्वच्छ समाज बनाने के लिए संदेश दिया. नशा मुक्त समाज निर्माण […]

फोटो नं. 35 कैप्सन जूलूस में शामिल विद्यालय के शिक्षक व छात्र प्रतिनिधि, फलकाप्रखंड के बासमती हरि मंडल उच्च विद्यालय व आदर्श मध्य विद्यालय, कन्या उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय पोठिया के छात्र-छात्राओं, प्रतिनिधियों एवं समाजसेवियों ने स्वच्छता अभियान एवं नशामुक्ति को लेकर जुलूस निकाला. इसमें स्वच्छ समाज बनाने के लिए संदेश दिया. नशा मुक्त समाज निर्माण करने पोठिया के सभी विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने जुलूस में भाग लेकर लोगों को नशा से दूर रहने के लिए प्रेरित किया. उसके बाद सड़कों व गलियों में झाड़ू लगाते हुए बासमती हरि मंडल उच्च विद्यालय में सभा के रूप में परिवर्तित हो गया. इस मौके पर पूर्व मुखिया एतवारी दास ने कहा स्वच्छता अभियान को धरातल पर लाने के लिए पहले हमे साफ रहना होगा. शिक्षा के मंदिर तथा अपने-अपने घर को साफ रखें तभी आपका स्वच्छ समाज का निर्माण होगा. समाजसेवी अनिल पासवान ने कहा कि स्वच्छता अभियान एक राष्ट्रीय अभियान बन चुका है. स्वच्छ समाज निर्माण के लिए सभी लोगों को एकजुट होना होगा. इस अवसर पर पैक्स अध्यक्ष निरंजन झा, तरुण कुमार, पूर्व मुखिया हृदय नारायण यादव, समिति सदस्य चंद्रकांत मंडल, हिटलर यादव, जदयू प्रखंड अध्यक्ष विवेकानंद पटेल, पूर्व समिति सदस्य भगवान मंडल, पूर्व मुखिया एतवारी दास, शिक्षक प्रेम कुमार, कृष्णानंद सिन्हा, आशीष कुमार झा, प्रदीप कुमार प्रभात, चंदन कुमार, लक्ष्मण यादव, तेज नारायण मंडल, समाजसेवी पुरुषोत्तम पोद्दार, राम अवतार यादव, प्रदीप कुमार केशरी, डॉ किशोर कुमार पोद्दार, सुरेश मंडल, उमेश मेहता सहित सैकड़ों ग्रामीण, बुद्धिजीवी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें