17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कटिहार में अवैध ई-टिकट काटने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 60 लोग गिरफ्तार

कटिहार: रेलवे सुरक्षा बल ने ई-टिकट पर पैन इंडिया अवैध सॉफ्टवेयर रैकेटका पर्दाफाश करते हुए कटिहार रेल मंडल में छापेमारी करकई गिरफ्तारी की है. उक्त जानकारी देते हुए मालीगांव के मुख्यजनसंपर्क पदाधिकारी शुभानन चंद्रा ने बताया कि रेलवे सुरक्षा बल (रेसुब)ने अवैध रूप से टिकटें तैयार करने के लिए आईआरसीटीसी की लॉगइनकैप्चा, बुकिंग कैप्चा तथा […]

कटिहार: रेलवे सुरक्षा बल ने ई-टिकट पर पैन इंडिया अवैध सॉफ्टवेयर रैकेटका पर्दाफाश करते हुए कटिहार रेल मंडल में छापेमारी करकई गिरफ्तारी की है. उक्त जानकारी देते हुए मालीगांव के मुख्यजनसंपर्क पदाधिकारी शुभानन चंद्रा ने बताया कि रेलवे सुरक्षा बल (रेसुब)ने अवैध रूप से टिकटें तैयार करने के लिए आईआरसीटीसी की लॉगइनकैप्चा, बुकिंग कैप्चा तथा बैंक ओटीपी से परहेज करते हुए एएनएमएस,एमएसी तथा जागुआर जैसे अवैध सॉफ्टवेयरों के इस्तेमाल करने वालेएक पैन इंडिया संगठित रैकेट का पर्दाफाश करने में सफलता हासिलकिया है. एक वास्तिवक उपभोक्ता को आईआरसीटीसी साइटों से अपनी टिकटें बुक करने के लिए इस सभी प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ता है, जबकि सामान्य उपभोक्ता के लिए बुकिंग प्रक्रिया में सामान्य रूप से 2.55 मिनट का समय लगता है. परंतु इस तरह के अवैध सॉफ्टवेयरों का इस्तेमाल करने वाले को इसी कार्य के लिए सिर्फ 1.48मिनट का समय लगता. इस तरह के वे वास्तविक ग्राहकों को टिकट के लिएवंचित रहना पड़ता था.

317 एजेंटो की पहचान कर काली सूची में डाला
जनसंपर्क पदाधिकारी श्री चंद्रा ने बताया कि आरपीएफ एजेंटों के खिलाफ 11एवं 12 फरवरी, 2020 तक चलाये गये विशेष अभियान के दौरान 319 आईआरसीटीसी एजेंटों को गिरफ्तार किया है, जिसमें 317 एजेंटों की पहचान पत्र को काली सूची में डालने के लिए चिन्हित किया गया है. रुपया 37.86 लाख कीमत की भविष्य कीरेलवे टिकटों पर रोक लगा दी गयी है. 1.19 करोड़ कीमत के इस्तेमाल की गई टिकटें बरामद की गयी है. तीन एजेंटों ने रेलवे टिकटें बुक करने के लिए अवैध सॉफ्टवेयरों काइस्तेमाल करने का जूर्म स्वीकार किया है. रेलवे पुलिस की इस कारवाई के उपरांत,एएनएमएस, एमएसी जैसी सॉफ्टवेयर का परिचालन बंद हो गया है. यह उल्लेखनीय है कि अप्रैल, 2019 से जनवरी 2020 तक की अवधि के दौरान चलाए गए विशेष अभियान के दौरान रेलवे पुलिस ने 420 आईआरसीटीसी एजेंटों को गिरफ्तार किया है. उन्होंनेबताया कि रेलवे पुलिस द्वारा इस तरह के अभियान आगे भी जारी रहेगी. सूत्रों सेमिली जानकारी के अनुसार ई टिकट की फर्जीवाड़ा करने वाले अंतरार्ष्टीय गिरोह का पर्दाफाश हुआ है, जिसमें गिरोह के सरगना गुलाम मुस्तफा को भुवनेश्वर से गिरफ्तार किया गया है. उसके साथ 27 अन्य लोगों को पकड़ा गया है. सूत्रो से मिली जानकारी केअनुसार पांच वर्षों से यह गिरोह सक्रिय है तथा यह लगभग 1000 हजार रुपयेकी कमायी ई टिकटिंग फर्जीवाड़े से की है. गिरोह के तार दुबई, पाकिस्तान, बंगलादेश में फैले हुए है. टिकट की कमायी टरर फंडिग, मनीलाउंड्रग, गैर कानूनी कार्यों के लिए इस्तेमाल होते आ रहे थे. मुस्तफा के पास से आईआरसीटीसी के 563 निजी आईडीपाये गये है. एसबीआई की 2400 और ग्रामीण बैंक की 600 शाखाओं की सूची मिली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें