कटिहार/हसनगंज : कटिहार जीआरपी थाने का सिपाही रियाज अहमद (28) को अनियंत्रित ट्रक ने मंगलवार की रात कुचल दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची व हादसे की जानकारी उनके परिजन एवं जीआरपी को दी. फिर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
Advertisement
बाइक से घर जा रहे जीआरपी के सिपाही को गोविंदपुर चौक के समीप ट्रक ने रौंदा, मौत
कटिहार/हसनगंज : कटिहार जीआरपी थाने का सिपाही रियाज अहमद (28) को अनियंत्रित ट्रक ने मंगलवार की रात कुचल दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची व हादसे की जानकारी उनके परिजन एवं जीआरपी को दी. फिर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. रौतारा थाना […]
रौतारा थाना क्षेत्र के गोविंदपुर निवासी रियाज अहमद पिता नसीरूद्दीन कटिहार जीआरपी थाने में पदस्थापित थे. वह बाइक से घर जा रहे थे. कटिहार-पूर्णिया मुख्य मार्ग के गोविंदपुर चौक के समीप एक अज्ञात ट्रक ने रियाज की बाइक में टक्कर मार दी और उन्हें कुचलते हुए निकल गया. रियाज की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. रौतारा थानाध्यक्ष रजनीश कुमार ने शव की पहचान कर उनके परिजनों को जानकारी दी.
परिजनों का रो-रोकर हो रहा बुरा हाल
रियाज की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद परिजन बदहवास हो गये हैं. उनकी पत्नी की चीत्कार सुन वहां मौजूद लोग भी रो रहे थे. जैसे ही रियाज का शव घर पहुंचा, पत्नी शव से लिपटकर बिलख उठी. माता-पिता भी अपने पोते को गले लगाये बिलख रहे थे. रियाज की मौत से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ था.
साले के बहुभोज में जाने के लिए ली थी छुट्टी, घर में छा गया मातम
रियाज अहमद ने साले के बहुभोज में शामिल होने के लिए एक दिन की छुट्टी ली थी. मंगलवार की रात वह ड्यूटी समाप्त कर अपने घर वर्दी में ही बाइक से रवाना हो गये. गोविंदपुर चौक के समीप पहुंचते ही एक अनियंत्रित ट्रक ने रियाज को कुचल दिया. घटना की जानकारी मिलते ही जीआरपी थानाध्यक्ष राजीव चौधरी रौतारा पहुंचे. फिर शव को सदर अस्पताल लाया गया. इधर, हादसे की जैसे ही सूचना रियाज के घर पहुंची, उसके गांव के लोगों व परिजनों की भी सदर अस्पताल में जुटने लगी.
कटिहार एसआरपी दिलीप मिश्रा भी सदर अस्पताल पहुंचे तथा रियाज अहमद की मौत पर शोक संवेदना प्रकट किये. थानाध्यक्ष राजीव चौधरी ने बताया कि रियाज अपना कार्य पूरी ईमानदारी व कर्तव्य निष्ठा के साथ करते थे. उनके सभी से मधुर संबंध थे. बता दें कि रियाज अहमद के पिता किसान हैं. उनको तीन पुत्र हैं. रियाज मंझले थे. रियाज की शादी पांच वर्ष पूर्व हुई थी. उनको चार वर्ष का एक पुत्र भी है. रियाज के बड़े भाई खेती करते हैं तथा छोटा भाई एयरफोर्स में है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement