Advertisement
नयी जिम्मेदारी को निष्ठा के साथ निभायेंगे: िवनोद
कटिहार : नीतीश मंत्रिमंडल में रविवार को हुए विस्तार के क्रम में प्राणपुर के विधायक एवं खनन व भूतत्व मंत्री विनोद कुमार सिंह का विभाग बदल दिया गया. श्री सिंह को पिछड़ा एवं अति पिछड़ा कल्याण विभाग की जिम्मेदारी दी गयी है. बिहार में हुए मंत्रिमंडल विस्तार एवं कुछ मंत्रियों के विभाग बदले जाने को […]
कटिहार : नीतीश मंत्रिमंडल में रविवार को हुए विस्तार के क्रम में प्राणपुर के विधायक एवं खनन व भूतत्व मंत्री विनोद कुमार सिंह का विभाग बदल दिया गया. श्री सिंह को पिछड़ा एवं अति पिछड़ा कल्याण विभाग की जिम्मेदारी दी गयी है. बिहार में हुए मंत्रिमंडल विस्तार एवं कुछ मंत्रियों के विभाग बदले जाने को लेकर तरह-तरह के कयास लगाये जा रहे है.
विभाग बदले जाने के बाद प्रभात खबर के साथ बातचीत में मंत्री श्री सिंह ने कहा कि मीडिया के द्वारा ही विभाग बदले जाने की जानकारी उन्हें मिली है. नयी जिम्मेदारी को भी पूरी निष्ठा के साथ निभायेंगे. इस बीच सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने हिसाब से मंत्रिमंडल का विस्तार किया है तथा कुछ मंत्रियों के विभाग बदले है.
भाजपा कोटे से मंत्रिमंडल में शामिल अन्य सदस्यों को भी इसकी जानकारी नहीं थी. रविवार को बिहार मंत्रिमंडल बिहार के हुए विस्तार व कुछ मंत्रियों के विभाग बदले जाने को स्थानीय सियासी महकमा इसी नजरिये से देख रहे है. उल्लेखनीय है कि जुलाई 2017 में जब महागठबंधन से नाता तोड़कर नीतीश कुमार भाजपा के साथ सरकार बनायी थी.
तब भाजपा कोटे से श्री सिंह को खनन एवं भूतत्व मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गयी थी. गौरतलब है कि प्राणपुर विधायक श्री सिंह छात्र राजनीति से सक्रिय राजनीति में आये. अपने छात्र जीवन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़कर छात्रों के हक व हकूक लिए संघर्ष करते रहे है. वर्ष 1995 में पहली बार प्राणपुर से विधायक बने. उस समय राजद के तत्कालीन वरिष्ठ नेता एवं मंत्री रहे महेंद्र नारायण यादव को शिकस्त देकर पहली बार विधायक बनने में कामयाब हुए थे.
हालांकि 2000 एवं 2005 के चुनाव में उन्हें पराजय का सामना करना पड़ा. लेकिन उसके बाद वर्ष 2010 एवं 2015 के विधानसभा चुनाव में प्राणपुर की जनता ने उन्हें फिर से विधान सभा में प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया. वर्ष 2015 के विधानसभा चुनाव में श्री सिंह ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी इशरत प्रवीण को शिकस्त देकर विधानसभा पहुंचे. महागठबंधन प्रत्याशी के रूप में कांग्रेस के तौकीर आलम मैदान में थे. इस चुनाव में श्री सिंह को 47924 वोट मिले थे, जबकि इशरत को 39928 मत मिला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement