Advertisement
कटिहार : सरगना समेत सहयोगियों की बतायी पहचान
बारसोई : बारसोई पुलिस ने दो लॉटरी टिकट तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से भारी मात्रा में नागालैंड स्टेट, पश्चिम बंगाल स्टेट आदि के लॉटरी टिकट बरामद हुए है. बारसोई थानाध्यक्ष चंद्र प्रकाश ने बताया कि दोनों तस्कर को बारसोई महेंद्र चौक के पास से लॉटरी तस्करी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा […]
बारसोई : बारसोई पुलिस ने दो लॉटरी टिकट तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से भारी मात्रा में नागालैंड स्टेट, पश्चिम बंगाल स्टेट आदि के लॉटरी टिकट बरामद हुए है. बारसोई थानाध्यक्ष चंद्र प्रकाश ने बताया कि दोनों तस्कर को बारसोई महेंद्र चौक के पास से लॉटरी तस्करी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया है.
उन्होंने कहा कि पकड़े गये लॉटरी में वेस्ट बंगाल स्टेट नागालैंड स्टेट आदि की लगभग 15 हजार रुपये की ढाई हजार पीस लॉटरी बरामद की गयी है. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार दोनों तस्कर पर 420 एक्ट तथा बिहार बेन ऑफ लॉटरी एक्ट 1993 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. दोनों को जेल भेज दिया गया है. लॉटरी को जब्त कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर उस चौक पर हमारे पुलिस के अधिकारी अपने बल के साथ जब पहुंचे तो वहां आठ-दस की संख्या में तस्कर मौजूद थे.
जिसमें से दो को गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गये दोनों बारसोई बाजार चौन्दी निवासी सीताराम साह उर्फ बबुआ के छोटे पुत्र गुड्डू साह एवं बारसोई बाजार विष्णु मंदिर के समीप निवासी मुन्ना महतो के पुत्र घोलटा महतो उर्फ सुशील महतो शामिल है. इन लोगों से पूछताछ करने पर दोनों ने लॉटरी सरगना के सभी सम्मिलित व्यक्तियों का नाम बताया है. उस समय महेंद्र चौक में उपस्थित थे. थानाध्यक्ष ने कहा कि निशानदेही के आधार पर छापेमारी की जा रही है और बहुत जल्दी सरगना के सभी सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement