8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शराब पीने के आरोप में 11 लोगों को किया गिरफ्तार

बलरामपुर थाना क्षेत्र में शराबबंदी कानून के तहत पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 11 लोगों को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया है.

बारसोई. बलरामपुर थाना क्षेत्र में शराबबंदी कानून के तहत पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 11 लोगों को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई सोमवार की संध्या पुलिस द्वारा चलाए गए विशेष जांच अभियान के दौरान की गयी. जानकारी के अनुसार, बलरामपुर थाना में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी विकास कुमार राम के नेतृत्व में पुलिस दल ने थाना क्षेत्र के भेलई चौक के समीप छापेमारी की. इस दौरान कुछ व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने और लड़खड़ाने लगे, जिन्हें बल की सहायता से पकड़ा गया. पूछताछ एवं प्राथमिक जांच में उनके मुंह से शराब जैसी गंध आने की पुष्टि हुई. पुलिस ने सभी आरोपितों को थाना लाकर ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच की. जिसमें अलग-अलग मात्रा में शराब पीने की पुष्टि हुई. गिरफ्तार व्यक्तियों में गणेश ऋषि, विश्वदेव चौधरी, ताजुद्दीन, किशन लाल सिंह, सुकला बास्की, श्याम सुंदर सिंह, डोमा चौधरी, विपिन यादव, सुनील ऋषि, पिंक पासवान एवं सूरज कुमार राय शामिल हैं. सभी आरोपी विभिन्न गांवों के निवासी बताए गए हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी शराबियों के विरुद्ध बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत बलरामपुर थाना में एफआइआर दर्ज की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel