20.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kartik Purnima के लिए गंगा घाटों को सजा रहा पटना नगर निगम, छठ के जैसी ही होगी व्यवस्था

Kartik Purnima 2022: छठ महापर्व के सफल आयोजन के उपरांत पटना नगर निगम द्वारा कार्तिक पूर्णिमा की तैयारियां युद्ध स्तर पर की जा रही है. गौरतलब है कि 8 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर काफी संख्या में श्रद्धालु अपने परिवार के सदस्यों के साथ गंगा स्नान करने आते हैं.

Kartik Purnima 2022: छठ महापर्व के सफल आयोजन के उपरांत पटना नगर निगम द्वारा कार्तिक पूर्णिमा की तैयारियां युद्ध स्तर पर की जा रही है. गौरतलब है कि 8 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर काफी संख्या में श्रद्धालु अपने परिवार के सदस्यों के साथ गंगा स्नान करने आते हैं. जिसे लेकर घाटों पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ होती है. ऐसे में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए गंगा घाटों पर विशेष इंतजाम किए जा रहे है.

ससमय कार्य पूरा करने का निर्देश

गंगा स्नान के लिए कार्तिक पूर्णिमा में कार्यों को ससमय पूरा करने के लिए नगर आयुक्त द्वारा निर्देश दिया गया है. गंगा घाट पहुंच पथ के निर्माण के साथ मृट्टी का समतलीकरण, घाटों की सफाई एवं बैरिकेडिंग की जा रही है. इसके साथ ही, सभी घाटों पर प्रकाश व्यवस्था के लिए लाइटों का अधिष्ठापन एवं मैनटेनेंस भी किया जा रहा है. पटना नगर निगम द्वारा कार्यपालक पदाधिकारी, अभियंता एवं अन्य पदाधिकारियों द्वारा स्थल निरीक्षण कर कार्य का निरीक्षण भी किया जा रहा है. पटना नगर निगम के साथ अन्य विभागों के साथ समन्वयय बनाकर सभी कार्यों को ससमय पूरा करने के लिए पदाधिकारियों को नगर आयुक्त द्वारा निर्देश दिया गया है.

पेंटिंग से बढ़ी है घाटों की सुन्दरता

पटना नगर निगम द्वारा गंगा घाटों को सफाई करने के साथ पेंटिंग के माध्यम से सजाया गया है. छठ के दौरान से ही विभिन्न गंगा घाटों पर 3D पेंटिंग के माध्यम से चित्र दर्शाया गया है. कार्तिक पूर्णिमा के दौरान भी सभी घाटों पर सुंदर पेंटिंग एवं कलाकारी नजर आएगी पटना स्मार्ट सिटी द्वारा छात्र दिन रात जुट कर कार्य को पूर्ण करने में लगे हुए हैं. नगर निगम की तरफ से इस बार छठ घाटों पर काफी अच्छी व्यवस्था की गयी थी. ऐसी ही लाइटिंग, बैरिकेडिंग और सफाई की व्यवस्था कार्तिक पूर्णिमा के लिए की जा रही है. बताया जा रहा है कि हर हाल में समय पर सफाई का काम खत्म कर लिया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें