11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सरदार पटेल @150 पदयात्रा में युवाओं ने राष्ट्रीय एकता का दिया संदेश

जिला मुख्यालय भभुआ में भव्य सरदार पटेल @ 150 यूनिटी मार्च का आयोजन किया गया.

उत्साह के साथ सैकड़ों लोग हुए शामिल, आत्मनिर्भर भारत का लिया संकल्प पदयात्रा को भभुआ विधायक ने दिखायी हरी झंडी, खिलाड़ियों का सम्मान भभुआ सदर. लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती के मौके पर मेरा युवा भारत कैमूर (युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय, भारत सरकार) के तत्वावधान में शनिवार को जिला मुख्यालय भभुआ में भव्य सरदार पटेल @ 150 यूनिटी मार्च का आयोजन किया गया. पदयात्रा की शुरुआत पटेल चौक भभुआ में सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ की गयी. मुख्य अतिथि भभुआ विधायक भरत बिंद ने हरी झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना किया. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में डीआरडीए निदेशक मयंक कुमार, जिला युवा पदाधिकारी सुशील करोलिया, भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश पांडेय, नागरिक परिषद आयोग सदस्य कृष्णा जायसवाल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष दुर्गेश चौबे, भाजपा निवर्तमान जिलाध्यक्ष मनोज जायसवाल, जिला महामंत्री संतोष खरवार, भाजपा युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष राजन तिवारी सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन अभय द्विवेदी ने किया. पदयात्रा के दौरान युवाओं को नशामुक्ति की प्रतिज्ञा व आत्मनिर्भर भारत का संकल्प भी दिलाया गया. यात्रा जयप्रकाश चौक, एकता चौक और कैमूर स्तंभ होते हुए लिच्छवी भवन तक पहुंची. इस पदयात्रा में स्काउट-गाइड, संत लॉरेंस इंग्लिश स्कूल समेत कई विद्यालयों के छात्र भी शामिल हुए. लल्लू भाई माल के सामने बनाये गये हॉल्ट प्वाइंट पर पदयात्रियों को नाश्ता-पानी भी उपलब्ध कराया गया, जहां सांस्कृतिक टीम द्वारा देशभक्ति गीतों पर नृत्य भी प्रस्तुत किये गये, जिसके बाद पदयात्रा का समापन लिच्छवी भवन में हुआ, जहां विधायक भरत बिंद ने भारत माता व सरदार पटेल के तैलचित्र पर माल्यार्पण किया तथा पौधारोपण किया गया. कार्यक्रम में जिले के पांच खिलाड़ियों गोल्डी कुमारी (हैंडबॉल), सुनीता कुमारी (एथलेटिक्स), प्रीति कुमारी (एथलेटिक्स), साहिल शेख (हैंडबॉल), सार्थक राज (एथलेटिक्स) को सम्मानित किया गया. अपने संबोधन में विधायक ने सरदार पटेल को भारत की अखंडता का शिल्पकार बताते हुए कहा कि वे देश के सिविल सेवकों के संरक्षक संत और राष्ट्र की एकता के प्रतीक थे. इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला युवा अधिकारी सुशील करोलिया ने की, जिन्होंने बारडोली सत्याग्रह में सरदार पटेल की ऐतिहासिक भूमिका पर प्रकाश डाला. मेरा युवा भारत कैमूर के सभी 11 प्रखंडों के 24 स्वयंसेवकों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया. यात्रा के दौरान गगनभेदी नारे भारत माता की जय और एक भारत, विकसित भारत का नारा लगाते हुए युवाओं ने लोगों को राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel