भभुआ सदर. अपने फुफेरा भाई के साथ बाइक से भभुआ में एडमिट अपनी भाभी को देखने आ रही एक 27 वर्षीय युवती की सड़क हादसे में गुरुवार शाम मौत हो गयी. मृत युवती बेलांव थानाक्षेत्र के धवपोखर गांव निवासी और राजगीर स्थित पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षक के पद पर तैनात कृष्णा प्रसाद की 27 वर्षीय बेटी ज्योति कुमारी बतायी जाती है. हादसे के संबंध में बताया जाता है कि युवती भभुआ में एक निजी नर्सिंग होम में डिलीवरी के लिए एडमिट अपनी भाभी को देखने के लिए गुरुवार को चार बजे शाम में अपने फुफेरे भाई के साथ बाइक से भभुआ आ रही थी. आने के ही क्रम में सोनहन थानाक्षेत्र से कुछ पहले अचानक बाइक के अनियंत्रित हो जाने से पीछे बैठी युवती गिर पड़ी और गंभीर रूप से घायल होकर अचेत हो गयी. हादसे के तत्काल बाद युवती को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. यहां युवती की चिंताजनक स्थिति को देखते हुए डॉक्टर द्वारा उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया. परिजन युवती को इलाज के लिए वाराणसी ट्रॉमा सेंटर लेकर जा रहे थे, लेकिन युवती की चैनपुर के समीप ही मौत हो गयी. मौत के बाद शव को पुनः सदर अस्पताल लाया गया, जहां देर शाम भभुआ पुलिस के द्वारा पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया गया और शव परिजनों को सौंप दिया गया. = युवती पटना में रहकर कर रही थी बीपीएससी की तैयारी पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि मृतका ज्योति पटना में रहकर बीपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रही थी. उसके पिता कृष्णा प्रसाद राजगीर स्थित पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में बतौर प्रशिक्षक के पद पर तैनात है. युवती बुधवार को अपने फुआ के यहां कुदरा थानाक्षेत्र के मेउड़ा गांव आयी थी. भभुआ शहर के एक निजी अस्पताल में युवती के भाभी का डिलीवरी हुआ था, जिसे देखने के लिए फुआ के बेटे के साथ बाइक से गुरुवार साढ़े चार बजे भभुआ आ रही थी. इसी दौरान सोनहन थाना के समीप बाइक के अनियंत्रित होने से गिर पड़ी और गंभीर रूप से घायल हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

