दुर्गावती.
बुधवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित उत्क्रमित कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर के निकट सामुदायिक भवन में प्रखंड परियोजना क्रियान्वयन इकाई (बीपीआइयू) जीविका के तहत वाईएमडी/सीएमडी की ओर से कैंप का आयोजन किया गया. इसमें बेरोजगार युवक-युवतियों को बीएसडीएम के तहत जीडीए नर्सिंग प्रशिक्षण तथा एसएमओ में सिलाई और फैशन डिजाइनिंग से संबंधित रोजगार की जानकारी दी गयी. साथ ही चार विभिन्न कंपनियों में रोजगार के अवसरों की जानकारी दी गयी. इनमें वेल्सपुन इंडिया लिमिटेड, एलाइड सिक्योरिटी फोर्स प्राइवेट लिमिटेड और टाटा मोटर्स शामिल हैं. वेल्सपुन में मशीन ऑपरेटर (गुजरात) पद के लिए उम्र सीमा 18 से 32 वर्ष और योग्यता कक्षा 8 से आइटीआइ तक रखी गयी है. वेतन 13,500 से 35 हजार रुपये प्रति माह के साथ सीटीसी भी दिया जायेगा. एंजेल सिक्योरिटी प्राइवेट लिमिटेड में उम्र सीमा 18 से 40 वर्ष, योग्यता कक्षा 8 से बीए पास और वेतन 14,500 से 25 हजार रुपये तक तय है. वहीं टाटा मोटर्स (गुजरात) में योग्यता आइटीआइ या 10 2 और उम्र सीमा 18 से 23 वर्ष निर्धारित है. इस संबंध में बीपीएम नवनीत पाटीदार ने बताया कि वाईएमडी कैंप में फैशन डिजाइनिंग में 60 युवक-युवतियों, टाटा मोटर्स में 6 और वेल्सपुन में 5 का चयन किया गया है. मौके पर बीपीएम नवनीत पाटीदार के अलावा एसी मुन्ना कुमार साह, उमेश कुमार, गौतम कुमार, सीसी सुधा कुमारी, अरविंद कुमार, उपेंद्र कुमार, दिलीप कुमार, दीपक कुमार, जीविका के कैडर और बड़ी संख्या में युवक-युवतियां मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

