-सोनहन के कनपरा गांव का मामला, शौच के लिए गयी थी महिला प्रतिनिधि, भभुआ सदर. सोनहन थाना क्षेत्र के कनपरा गांव में बुधवार की सुबह एक महिला का शव गांव के तालाब में मिलने से सनसनी फैल गयी. मृत महिला कनपरा गांव निवासी अवधेश सिंह की 29 वर्षीय पत्नी अनिता देवी बतायी जाती है. महिला शौच के लिये बुधवार सुबह साढ़े चार बजे अपने घर से निकली थी. सुबह-सुबह गांव के तालाब में महिला का शव मिलने की सूचना के बाद मौके पर काफी संख्या में महिला और पुरुषों की भीड़ लग गयी. इधर, जानकारी पर सोनहन थाने की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गयी. इसके बाद तालाब में तैर रहे महिला के शव को बाहर निकाला गया और फिर पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. महिला की मौत मामले पर उसके पति अवधेश सिंह ने बताया कि उसकी पत्नी सुबह साढ़े चार बजे के करीब शौच के लिए घर से बाहर निकली थी. जब काफी देर हो जाने के बाद भी वह नहीं लौटी, तो उसकी मां ने उनलोगों को जगाया और घटना की जानकारी दी. शौच जाने के बाद पत्नी के घर नहीं लौटने पर उसे ढूंढ़ने निकले, तो गांव के बीच स्थित तालाब में उसका शव पड़ा मिला. पति ने बताया कि उसकी पत्नी की मौत तालाब में फिसलकर गिरने और डूबने से हुई है. पता चला है कि मृत महिला के दो बेटे नीलेश कुमार और शैलेश कुमार हैं. इस हादसे के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया. वहां पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. महिला के अचानक मौत पर कनपरा गांव में भी मातम का माहौल रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

