19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आरोपित का घर कुर्क करने पहुंचे यूपी पुलिस

भभुआ पुलिस से मांगा सहयोग, हरिहरपुर का विकास गोंड है आरोपित

भभुआ पुलिस से मांगा सहयोग, हरिहरपुर का विकास गोंड है आरोपित प्रतिनिधि, भभुआ सदर. भभुआ थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव निवासी एनडीपीएस एक्ट मामले के आरोपित विकास कुमार गोंड के घर कुर्की की कार्रवाई के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस भभुआ थाना पहुंची है. बुधवार की दोपहर लगभग एक बजे यूपी के धानापुर थाना से पहुंचे पुलिस अवर निरीक्षक रमाकांत सिंह ने बताया कि विकास कुमार गोंड एनडीपीएस एक्ट के गंभीर मामले में आरोपित हैं. कोर्ट द्वारा कई बार तलब किये जाने के बावजूद उसने अब तक आत्मसमर्पण नहीं किया है. इस कारण न्यायालय ने उसकी संपत्ति कुर्क करने का आदेश जारी किया है. इसी क्रम में आदेश की प्रति लेकर यूपी पुलिस भभुआ थाना पहुंची है, ताकि स्थानीय पुलिस के सहयोग से कुर्की की प्रक्रिया पूरी की जा सके. अवर निरीक्षक रमाकांत सिंह ने बताया कि भभुआ थाना की टीम के साथ संयुक्त रूप से आरोपित के घर पहुंचकर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि आरोपित काफी समय से फरार चल रहा है और गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार स्थान बदल रहा है. इसके चलते कुर्की का आदेश पारित किया गया है. कुर्की के दौरान पुलिस टीम आरोपित के घर पर मौजूद संपत्ति का विवरण तैयार करेगी और विधि-व्यवस्था के अनुसार उसको जब्त किया जायेगा. आरोपित की गिरफ्तारी के लिए प्रयास तेज अधिकारियों ने बताया कि मामले में आगे भी आवश्यक कानूनी कार्रवाई जारी रहेगी. पुलिस का कहना है कि फरार आरोपित को जल्द गिरफ्तार करने के लिए भी प्रयास तेज कर दिया गया है. इस कार्रवाई को लेकर गांव के लोगों में भी चर्चा बनी रही. इस मामले में पूछे जाने पर स्थानीय पुलिस ने बताया कि कानूनन निर्धारित प्रावधानों के तहत पूरी प्रक्रिया शांति और पारदर्शिता के साथ की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel