चैनपुर. थाना क्षेत्र के कोइंदी गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट का मामला सामने है. इस मारपीट के बाद दोनों ही पक्ष चैनपुर थाना पहुंचे, जहां उनके द्वारा एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया गया है. प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. इस मारपीट मामले में पहला आवेदन कोइंदी गांव निवासी मनराज राम द्वारा दिया गया है, जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि वह अपने दरवाजे पर बैठे थे, तभी उनके पाटीदार डब्लू राम, धंजा राम, रामाश्रय राम, बबलू राम सहित अन्य लोग वहां आये और घर में घुसकर गाली गलौज करने लगे. गाली देने से मना करने पर उन लोगों ने उनकी बहू व पत्नी के साथ मारपीट की, जिससे सभी घायल हो गये. उन्होंने बताया कि अगले दिन सुबह भी वह सभी आये और उनके साथ फिर से मारपीट की. इसी मामले में दूसरा आवेदन डब्लू राम द्वारा दिया गया, जिसमें उसने बताया कि रात में वह अपने घर पर था, तभी मनराज राम व उसके साथ उसके परिवार व अन्य लोग घर में घुसकर गाली गलौज करने लगे. गाली देने से मना करने पर उन लोगों ने मारपीट शुरू कर दी, जिससे वह और उसके घर के अन्य सदस्य घायल हो गये हैं. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों ही पक्षों द्वारा आवेदन दिया गया है, आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

