कुदरा. थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर शुक्रवार को डंगरी गांव के पास बने चेकपोस्ट के बैरियर पर चेकिंग के दौरान बस से लगभग दो किलो गांजा पुलिस ने बरामद किया है. इधर, चेकिंग के दौरान बस के रैक पर रखे गांजे के तस्कर की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस ने बस नंबर बीआर 24-7814 के चालक व कंडेक्टर के विरुद्ध कार्रवाई की गयी है. विधानसभा चुनाव को लेकर जिले के सीमा पर लगाये गये चेकपोस्ट से आये दिन पैसे व तस्करी कर ले जाये जा रहे गांजा सहित अन्य प्रतिबंधित सामान चेकिंग अभियान के दौरान पकड़े जा रहे हैं. इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष नंदू कुमार ने बताया कि डंगरी गांव के पास चेक प्वाइंट पर बैग में रखा दो किलो गांजा बरामद किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

