13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

समहुता पुल से बाइक लूट मामले में तीन युवक लिये गये हिरासत में

तीनों युवक से हिरासत में ले पुलिस कर रही है पूछताछ

# तीनों युवक से हिरासत में ले पुलिस कर रही है पूछताछ मोहनिया शहर. स्थानीय थाना क्षेत्र के दुर्गावती मुख्य सड़क स्थित समहुता पुल के पास लूट मामले में मोहनिया पुलिस तीन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है, जिसमें दो युवक कुदरा थाना क्षेत्र के एक ही गांव के निवासी बताये गये हैं, जबकि तीसरा युवक मोहनिया थाना क्षेत्र के एक गांव का निवासी बताया जाता है. पुलिस द्वारा गुरुवार की रात छापेमारी कर तीनों युवकों को हिरासत में लिया गया है. हालांकि, इस मामले में मोहनिया पुलिस कुछ भी बोलने से इंकार कर रही है. गौरतलब है कि कुदरा थाना क्षेत्र के अजगरा गांव निवासी स्व सुदामा सिंह के पुत्र अभिषेक कुमार अपने भाई विनोद कुमार सिंह को पसपिपरा नहर के पास उतारकर घर लौट रहे थे. जैसे ही वह रविवार की शाम करीब 6:30 बजे समहुता पुल के पास पहुंचे थे, तभी तीन बाइक सवार अपराधियों ने उनकी बाइक को रोक लिया था, जिसके बाद अपराधी चाकू दिखाकर अभिषेक से बाइक और मोबाइल लूट कर फरार हो गये थे. घटना के बाद किसी तरह पीड़ित घर पहुंचे और परिजनों को इसकी जानकारी दी गयी, जिसकी सूचना तुरंत मोहनिया पुलिस को दी गयी थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की थी. मामले में पीड़ित द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी, जिसके आलोक में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गुरुवार की शाम छापेमारी कर तीन युवकों को हिरासत में लिया है. हालांकि, इस संबंध में पूछे जाने पर मोहनिया थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने फिलहाल कुछ भी बताने से इंकार किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel