चांद थाना क्षेत्र के मानव भारती स्कूल के पास हुई घटना भभुआ सदर. मंगलवार को चांद थाना क्षेत्र के मानव भारती स्कूल के पास दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गयी. इस सड़क हादसे में एक बाइक पर सवार दो महिला सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल तीनों को इलाज के लिए चांद सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद तीनों को चिकित्सक द्वारा सदर अस्पताल भभुआ रेफर कर दिया गया. इसके बाद एंबुलेंस की सहायता से उन्हें तत्काल सदर अस्पताल भभुआ लाया गया. जानकारी के अनुसार, चैनपुर थाना क्षेत्र के जर्मापुर गांव निवासी लाल मोहर और उनकी पत्नी सोनी देवी तथा बजरंगी बिंद की पत्नी धनेश्वरी देवी इस हादसे में घायल बताये जाते हैं. हादसे के संबंध में बताया गया कि तीनों जर्मापुर गांव से चांद थाना क्षेत्र के भरोहिया गांव रिश्तेदारी में जन्मदिन पार्टी में शामिल होने के लिए जा रहे थे. बताया गया है कि लाल मोहर के भांजे का जन्मदिन था, जिसमें शामिल होने के लिए वह पत्नी सोनी देवी और धनेश्वरी देवी को बाइक पर बैठाकर मंगलवार की दोपहर जर्मापुर गांव से भरोईया गांव जा रहे थे. मानव भारती स्कूल के पास विपरीत दिशा से आ रही एक बाइक उनकी बाइक से टकरा गया, इस हादसे में यह तीनों घायल हो गये. आसपास के लोग तीनों को इलाज के लिए चांद सरकारी अस्पताल भिजवाया और हादसे की सूचना उनके परिजनों को दी गयी. इधर, चिकित्सक द्वारा घायलों में लाल मोहर की स्थिति गंभीर देख सदर अस्पताल भभुआ से इलाज के बाद हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

