हथियार खोजने को लेकर की गयी छापेमारी मोहनिया शहर. स्थानीय थाना क्षेत्र के बड़का पकड़ीहार गांव में बकरी विवाद को लेकर हुई मारपीट में पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. इन आरोपितों में बड़का पकड़ीहार गांव निवासी शिवधारी चौधरी का पुत्र रामप्रताप चौधरी, बृज बिहारी चौधरी का पुत्र बृजेश कुमार और विनय कुमार शामिल हैं, जिन्हें मेडिकल जांच के बाद जेल भेज दिया गया. मालूम हो कि मंगलवार को बकरी के खेत में घुस जाने को लेकर दो पक्षों में विवाद शुरू हुआ था, जो देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया. दोनों तरफ से लाठी-डंडे चले, जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था, जिसमें हमलावरों के हाथ में तलवार और कट्टा भी देखा गया. वीडियो के आधार पर घायल युवक ने 16 लोगों को नामजद कर मोहनिया थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसके आलोक में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही बाकियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. इस संबंध में मोहनिया एसडीपीओ प्रदीप कुमार ने बताया कि इस मामले में तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है. अन्य फरार अभियुक्तों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. साथ ही वायरल वीडियो में दिख रहे कट्टे की बरामदगी के लिए सर्च अभियान चलाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

