चैनपुर. थाना क्षेत्र के मानपुर बिउर गांव में घर में घुसकर 75 हजार रुपये सहित गहने व अन्य जरूरी सामान चोरी किये जाने का मामला सामने आया है. इससे संबंधित आवेदन मानपुर बिउर गांव निवासी मोहम्मद मुदस्सिर द्वारा थाने में दिया गया है. थाने में दिये आवेदन में बताया है कि उनके घर की चाबी उसकी भाभी शबीना खातून के पास थी. भाभी के घर उनके मायके से कुछ लोग आये हुए थे. उसकी भाभी व उनके मायके के लोग चाबी से घर खोलकर घर में घुसे और कमरे में रखा 75000 रुपये के सोने चांदी के गहने व अन्य कीमती सामान ले लिया और वहां से भाग निकले. उसने बताया कि जब घर खुला देखकर उनके पड़ोसियों ने उन्हें फोन किया, तब वे घर पहुंचे. घर पहुंचने पर देखा कि घर का सारा समान बिखरा पड़ा है और रुपये व गहने गायब हैं. मुदस्सर ने भाभी व भाभी के मायके वालों पर चोरी का आरोप लगाते हुए थाने में आवेदन दिया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

